रिश्वत कांड में गिरफ्तार माईनिंग महिला अधिकारी को मोहाली अदालत में किया पेश, दो दिन का पुलिस रिमांड मिला
मोहाली 4 मई (विजय)। श्री आनंदपुर साहिब के एक क्रशर मालिक से 25 हजार की रिश्वत लेने के मामले में मोहाली विजिलेंस ब्यूरो की टीम के हाथों गिरफ्तार हुई माईनिंग महिला अधिकारी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी महिला को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि आनंदपुर साहिब के एक क्रशर मालिक से 25 हजार की रिश्वत लेने के मामले की शिकायत मोहाली विजीलैंस को मिली थी और इस महिला के साथ दो अन्य साथियों को भी विजीलैंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ब्यूरो मोहाली के सीनियर अधिकारी अनुसार आरोपियों की पहचान माइनिंग अफसर सिमरप्रीत कौर ढिल्लों, माइनिंग गार्ड पाला सिंह और क्लर्क अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिमरप्रीत कौर ढिल्लों के पास रोपड़ के माइनिंग अधिकारी का एडिशनल चार्ज था, लेकिन वह गैरकानूनी रूप से क्रशर चलाने की इजाजत देती थी। इसके लिए वह क्रशर मालिकों से महीना बधा हुआ है और एक नई डील हो रही थी। माइनिंग गार्ड और क्लर्क इस काम में उसकी मदद करते थे। 15 हजार से 50 हजार रुपए में डील होती थी। विजिलेंस के पास कई शिकायतें आई थीं कि सिमरप्रीत श्री आनंदपुर साहिब के क्रशर मालिकों से मंथली लेती है। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए श्री आनंदपुर साहिब निवासी बलजिंदर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने के बाद सिमरप्रीत के सेक्टर -51 स्थित घर और दफ्तर में छापामारी की गई थी और रंगे हाथों पकड़ा गया था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button