♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फिरौती मांगने के आरोपी में गिरफ्तार मक्खण सिंह के बारे में जानकारी देती मोहाली पुलिस
मोहाली, 6 मई (विजय)मोहाली पुलिस ने फिरौती की मांग करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उपरोक्त मामले में मोहाली के एसएसपी सतिंदर सिंह अनुसार आरोपी को हरमनदीप सिंह हांस, ऐस.पी (डी) एस.ए.एस नगर, गुरचरन सिंह, डी.एस.पी (डी) मोहाली के नेतृत्व में और इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ मोहाली की निगरानी में सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस पार्टी की तरफ से रसूखदार लोगों से डरा धमका कर फिरौती की माँग करने वाले व्यक्ति मक्खण सिंह को पिस्तौल समेत गिरफ़्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि मक्खण सिंह पुत्र सीता राम निवासी संमलाह थाना आनन्दपुर साहिब ज़िला रोपड़ जो कि रसूखदार लोगों को डरा -धमका कर उन को जान से मारने की धमकी दे कर उन से फिरौती की मोटी रकम वसूल करता है। िजस पर सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस पार्टी की तरफ से खानपुर टी पुआइंट में नाकाबंदी दौराने मौके पर काबू करके गिरफ़्तार किया। पूछताछ यह बात सामने आई कि आरोपी मक्खण सिंह काफी लम्बे समय से रसूखदार लोगों से डरा धमका कर जान से मारने की धमकी के बदले उन से फिरौती लेता आ रहा है। आरोपी मक्खण सिंह ने पहला भी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के नाम का प्रयोग करके स्रवण सिंह निवासी गाँव मोड़ा थाना आनन्दपुर साहिब के सरपंच से 12 लाख 50 हजार रुपए की फिरौती की रकम वसूल की थी। जिस सम्बन्धित इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना कीरतपुर साहिब दर्ज रजिस्टर हुआ था। पूछताछ आरोपी ने माना है कि उस ने मनीष गौतम नयनों देवी ट्रस्ट के पुजारी से भी 30 लाख रुपए की और जतिन्दर सिंह निवासी पूरनपुर ज़िला पीलीभीत यू.पी से 01 करोड़ रुपए की फिरौती फोन के द्वारा मार देने की धमकी दे कर माँग की थी। जो अक्सर कुराली नज़दीक बगलामुखी मंदिर आता रहता है,जिस को उसने आज अपना निशाना बना कर धमकाना था।
  मनीष गौतम नयनां देवी ट्रस्ट के पुजारी को सामल तफतीस किया गया जिस ने बताया कि वह माँ बगलामुक्खी माता के मंदिर, देव भूमि नज़दीक बाइपास कुराली का सेवक भी है। जो अक्सर ही यहाँ आता रहता है मुझे कुछ दिन पहले से एक अज्ञात व्यक्ति पैसो की माँग करके जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसने डर के मारे ने इस सम्बन्धित पुलिस के पास कोई भी शिकायत वगैरा नहीं की थी। इसी तरह जतिन्दर सिंह निवासी पूरनपुर ज़िला पीलीभीत यू.पी के साथ फोन के द्वारा संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि मेरे पास 100 एकड़ का फार्म और एक प्रईवेट स्कूल है जिसका नाम मलेनियम वर्ल्ड स्कूल पीलीभीत रोड पूरनपुर है। उससेे से भी 1 करोड़ रुपए की फिरौती की माँग की थी जिस सम्बन्धित उसने दरखास्त दी थी जिस पर मुकदमा विभिन्न धाराओं के तहत 386,506 आई.पी.सी थाना पूरनपुर ज़िला पीलीभीत दर्ज रजिस्टर हुआ है।
आरोपी मक्खण सिंह और पहला भी एन.डी.पी.एस., लड़ाई-झगड़े, चोरी, लूट -पाट और डकैती के अलग -अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी मक्खण सिंह से एक .32 बोर पिस्तौल समेत 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है।जिस के साथ उसके अन्य साथियों के बारे खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आरोपी मक्खण सिंह को माननीय अदालत में पेश किया गया और 3 दिन का पुुलिस रिमांड हासिल किया गया। मुकदमा की तफतीश जारी है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129