दिल्ली में लॉक डाउन लगा तो गरीबों का ख्याल भी रखा गया:राजलाली गिल
मोहाली 6 मई (विजय)। कोरोना काल में एक ओर जहां पंजाब सरकार लॉक डाउन लगा कर गरीब लोगों खास करके मजदूर, मध्यम वर्ग तथा व्यापारी वर्ग का कचूमर निकालने पर लगी है, वहीं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं लगाया बल्कि उनका हर तरह का ख्याल भी रखा है । उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी पंजाब की पूर्व महिला प्रधान और सीनियर लीडर श्रीमती राजलाली गिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए।
आप लीडर राजलाली गिल ने कहा कि पंजाब में लॉकडाउन के चलते हर तरह का वर्ग पूरी त्राहि-त्राहि कर रहा है और हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार अपनी सिर्फ सियासी रोटियां और स्पेशल नाकाबंदी करके लोगों का चालान करवाने के सिवाय उनके जीवन निर्वाह के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है । उन्होंने कहा कि एक ओर जहां करोड़ों का कारोबार ठप पड़ा है , व्यापारी वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, वहीं पंजाब के मजदूर वर्ग की हालत भी काफी दयनीय है और वह अपने राज्यों को वापस जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं । राजलाली गिल ने कहा लेकिन आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दिल्ली में जबकि जहां पर कोरोना के मामले भी पंजाब से कई गुना ज्यादा हैं हालत काफी नाजुक बने हुए हैं, लेकिन दिल्ली आम आदमी पार्टी के समूची लीडर से दिन रात एक कर के लोगों की मदद कर रही है ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ओर जहां सभी मजदूरों के खाते में पांच -पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद देने की वादा किया और यह रकम जल्द ही उनको दी जाएगी, वहीं जो मजदूर कोरोना महामारी से शिकार होते हैं उनके खाते में 1० -1० हजार रूपए डाले जाएंगे, इसके अलावा सभी तरह के ऑटो चालक- रिक्शा चालकों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 5-5 हजार की आर्थिक मदद करने जा रही है। इसके अलावा सबसे बड़ी राहत जो दिल्ली की सरकार ने दी है वह है 72 लाख के करीब राशन कार्ड धारक हैं जिनको अगले 2 महीने तक आप पार्टी ने मुफ्त में राशन मुहैया करवाने का भी जिम्मा उठाया है। उन्होंने पंजाब की शिरोमणी अकाली दल बादल पार्टी और कांग्रेस पार्टी की लोकमारू नीतियों के खिलाफ तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की गलत नीतियों के चलते आज लोग आम आदमी पार्टी पर पूर्ण तौर पर भरोसा कर रहे हैं और जो नतीजा लोगों ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पार्टी को दिखाया है, वही पंजाब में तस्वीर शिरोमणि अकाली मौजूदा कांग्रेस पार्टी और भाजपा की होगी। उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि कि मजदूरों के हो रहे पलायन को और व्यापारी वर्ग को जो हमारे राज्य के लिए तरह-तरह के टैक्स देते हैं लाखों करोड़ों रुपए का इन्वेस्ट करके अपना कारोबार किराए पर चला रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन होने के चलते उनका कारोबार ठप हो रहा है। सरकार को उन सभी के लिए आर्थिक मदद राहत पैकेज जारी करना चाहिए । उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के खिलाफ नहीं है लेकिन यदि लॉकडाउन सिर्फ गरीब लोगों के लिए है, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है और पूंजीपतियों के कारोबारियों के लिए बिजनेस के लिए नहीं है, तो इस तरह का लॉकडाउन राज्य के हित में नहीं है । इसलिए राज्य सरकार को लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उनको कोरोना राहत आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिए, ताकि लोग लॉकडाउन में कोरोना नियमों का उल्लंघन ना करें और हम सभी महामारी से बच सकें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button