♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किन्नर समाज के नाम पर कलंक :नकली किन्नर पूजा उर्फ उमर शाकिर

मोहाली 7 मई (विजय)। अपने आप को पूजा महंत कहने वाला नकली किन्नर असल में एक बड़े गिरोह का सरगना है और पिछले लंबे वर्षो से अनेकों बेगुनाह मासूम लोगों का लिंग परिवर्तन करके उनको अनेकों तरह की यातनाएं देकर मजबूरीवश नकली किन्नर बनाने और अपने गैंग में शामिल के लिए मजबूर करता आया है। यदि ऐसे लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई न हुई तो पता नहीं कितने घरों के मासूम बच्चों व ट्रांसजेंडों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ेगा। उपरोक्त जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से पूजा किन्नर जो कि अपने आप को पूजा महंत बताते हैं के गिरोह में काम करने वाला मनीत कुमार जो कि मनीक्षा ट्रांसजेंडर के नाम पर प्रसिद्व है ने दी।
मोहाली में आयोजित प्रैसवार्ता और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रांसजेंडर मनीक्षा ने बताया कि वह पूजा किन्नर के गिरोह और स्वंय उनके द्वारा किन्नर बनने पर मजबूर हुई हैं और कुछ साल पहले सबसे पहले पूजा ने उनका लिंग परिवर्तन करवाया और अनेकों तरह की यातनाएं दी और तरह -तरह की धमकियां और किन्नर बनने पर मजबूर कर दिया कि  उनकी पूरी जिदंगी तबाह हो गई। उनहोंने बताया कि पूजा किन्नर एक गिरोह के तौर पर काम कर रहा है और उसके गिरोह में सभी चेले ट्रांसजेंडर है जिसको पूजा ने ही उनका लिंग परिवर्तन करवाया है। उन्होंने कहा कि जिसका जीता जागता उदाहरण वह मीडिया के सामने उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि पूजा किन्नर असल में मुस्लिम है और वह लडक़ों की खरीद-बेच का कार्य भी करता है और उनके साथ कई ऐसी घटियां हरकतें की कि वह मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर हो गईं। उन्होंने कहा कि यदि पूजा किन्नर के खिलाफ बनती कार्रवाई न की गई तो वह मामले को लेकर डीजीपी पंजाब से लेकर सीएम पंजाब तक इंसाफ की गुहार लगाएंगी और मांग करेगीं कि इसके खिलाफ जांच करवा कर असली किन्नर होने का मैडीकल सबूत भी मांगा जाए। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि हो सकता है कि यह उनकी पहली और आखिरी प्रैस कान्फ्रेंस हो, क्योंकि पूजा कभी भी अपने चेलों से उनको जान से मरवा सकती है, लेकिन वह किसी का बच्चा नपुन्सक न बन जाए और किसी गरीब बच्चे की जिदंगी तबाह न हो जाए। इसलिए ऐसा कदम उठाया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला मोहाली प्रशासन से लेकर संबंधित अधिकारियों से इंसाफ जरूर मिलेगा। जबकि दूसरी ओर पूजा महंत ने अपने ऊपर लगाए गए सभी तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि यह सब कुछ मनीक्षा एक उसकी अश£ील फोटो आदि सामने आने के बाद जानबूझ कर बदनाम कर रही है, क्योंकि उसने किन्नर समाज की बदनामी की और इसलिए उसको उनकी ओर से अपने साथ से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय वह ट्रांसजेंडर बनी थी वह कोई नाबालिक नहीं थी।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129