आप लीडर बोले लोगों को अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं मिल रहे बेड
मोहाली 7 मई (विजय)। मोहाली के फेस-6 के दारा स्टूडियों के पास बड़माजरा नजदीक स्थित शराब के ठेके पर नाजयाज तौर पर शराब सरेआम बेचने का मामला सामने आया और इसे बकायदेतौर पर मेरी ओर से वीडियों में रिकार्ड भी किया गया। उपरोक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला यूथ प्रधान गुरतेज पन्नु ने किया। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह और उनकी टीम कोरोना महामारी के कारण पास स्थित कालोनी के कुछ जरूरतमंद लोगों को जरूरी समान की सुविधा देने के लिए गाँव बड्डमाजर गए थे, लेकिन वहाँ का नजारा ही कुछ और दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि जिस समय उन्होंने ठेके के पीछे दरवाजे से सरेआम शराब की विक्री की वीडियों बनाई उस समय लॉक डाऊन लगा हुआ था और शराब का ठेका सामने से बंद था और शटर गिरा हुआ था। लेकिन ठेके के ठीक पीसे एक दरवाजे की आड़ से प्रवासी लोग सरेआम शराब खरीद रहे थे और पैसे भी दे रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने सोशल मीडिया और अपने जरिए संबंधित पुलिस को दी और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि एक ओर जहां पूरे शहर में लॉक डाऊन लगा हुआ था और दूकानदार अपनी दूकानें बंद करके अपने घरों में बैठे थे, वहीं कॉलोनी में ठेके के पास सरेआम प्रवासी शराब पी और खरीद रहे थे। पन्नु ने कहा कि गांव और कालोनी के इस नजारे को देख कर कोई भी मौजूदा सरकार की बुरी कार्यगुजारी का अंदाजा लगा सकता था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक ओर जहां लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं और वह मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसके अलावा यहां तक कि शमशानघाट में भी संस्कार करने के लिए शवों को इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर ठेकों पर सरेआम नजायज तौर पर शराब बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि हल्का भी सेहत मंत्री का है और उनकी रिहायशी भी कोई ज्यादा दूर नहीं हैं जहां पर यह सब कुछ हो रहा है तो पूरे पंजाब में क्या हो रहा होगा इसका अंदाजा मोहाली में लगे लॉकडाऊन व कफ्र्यू से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बल्कि आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव जीतने के बाद राज्य में लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के साथ कैसे निपटना है उसकी डायरी लगा ली गई है और पूरा हिसाब नोट किया जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button