110 ग्राम हेरोइन समेत 1 गिरफ्तार,अदालत मेंं पेश कर आरोपी का मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड
मोहाली 7 मई (विजय)। मोहाली पुलिस ने एक व्यक्ति से 11० ग्राम हेरोइन बरामद करके उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मोहाली के एसएसपी सतिंदर सिंह अनुसार नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को मुख्य रखते हुए हरमनदीप सिंह हंस, एस.पी (डी), गुरचरन सिंह, डी.एस.पी (डी) मोहाली के नेतृत्व में और इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ मोहाली की निगरानी में सी.आई.स्टाफ की पुलिस पार्टी की तरफ से कथित नशा तस्कर लवप्रीत सिंह उर्फ लव को 110 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ़्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि गत दिवस को सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव हेरोइन की सप्लाई करने के लिए बलौंगी, मोहाली एरीए में आ रहा है। इस पर सी.आई.ए स्टाफ मोहाली की पुलिस पार्टी ने बलौंगी में लवप्रीत सिंह उर्फ लव को काबू कर के उस से 110 ग्राम हैरोइन्न बरामद की। पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र जगीर सिंह निवासी गाँव मक्खू माजरा,थाना कुंजपुरा, जिला करनाल (हरियाणा) का रहने वाला है, जो अपने ग्राहकों को बलौंगी, खरड़ और मोहाली के इलाको में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आता था। वह काफी लम्बे समय से मोगा से कम कीमत पर हैरोइन्न की खरीद करके आगे महंगे भाव बेचने का धंधा करता आ रहा है। लवप्रीत सिंह उर्फ लव से गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है। जिस के साथ हेरोइन की सप्लाई करने वाले मुख्य तस्करों बारे जानकारी सामने आने पर उन को गिरफ़्तार कर के हेरोइन की सप्लाई की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव खिलाफ थाना बलौंगी में मुकदमा दर्ज किया गया। लवप्रीत सिंह उर्फ लव को अदालत में पेश किया गया और 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button