पूजा उर्फ उमर शाकिर है नकली किन्नर, लिंग भंग करने के आरोप में हो चुकी है सजा, जमानत पर रिहा: ज्योति महंत
मोहाली 8 मई (विजय)। पिछले लंबे समय से दो किन्नर समुदाय कहे जाने वाले गुटों में आपसी काफी खींचतान चल रही है और एक दूसरे में इलाके आदि को लेकर काफी मारपीट करने और समान चोरी करने के संगीन आरोप लग चुके हैं। यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि शनिवार को एक ओर जहां ट्रांसजेंडर मनीक्षा स्वंय ज्योति महंत की शरण में चली गई और ज्योति महंत ने उसको अपनी शरण दे दी है। उपरोक्त मामले पर अपनी सफाई देते हुए किन्नर ज्योति महंत ने कहा कि गत दिवस मनीक्षा उर्फ मनीत कुमार ने पूजा डांसर उर्फ शाकिर पर जो आरोप लगाए थे वह बिल्कुल सही हैं क्योंकि वह पूजा को बड़ी अचछी तरह से जानती हैं और वह बच्चों का लिंग भंग करके ऐसे काम करती है। जिसमें एक मामले में वह स्वंय मुख्य गवाह हैं और उसको सजा भी हुई थी जो कि जमानत पर चल रही है और एक दिन सलाखों के पीछे जरूर जाएगी। जबकि पूजा ने उपरोक्त सभी मामलों को सिरे से खारिज कर चुकी हैं और उनका कहना है कि यह सब कुछ मनीक्षा पैसे के खातिर कर रही है और उसकी कुछ हरकतें ऐसी थी जिससे किन्नर समाज बदनाम हो रहा था जिसके चलते उसको अपने पास से निकाल दिया गया था।
शनिवार को मामले पर सफाई देते हुए ज्योति महंत ने कहा कि जो पूजा ने मनीक्षा के साथ किया है और मनीक्षा ने जो बात मीडिया के सामने कही है, बिल्कुल सही है और इसका नतीजा एक दिन पूजा के सामने आयेगा और वह बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगी। उन्होंने बताया कि मनीक्षा उनकी शरण में हैं और लाचार , बेवश को वह छोड़ नहीं सकती और वह स्वयं बीमार रहती है जिसके चलते वह उनकी सेवा करेगा और दो वक्त की रोटी भी खा कर अपना पेट पालेगा। वहीं मनीक्षा ने कहा कि वह किसी के बहकावे व मोहरा बन कर ज्योति महंत के पास नहीं आई है, बल्कि पूजा ने जो उनके साथ किया है वह अब कहीं जाने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल को कहीं भी वह जाती और यदि उनके साथ जो कुछ भी मारपीट , आदि होती है यदि उनकी जान भी जाती है तो उसके जिम्मेदार पूजा उर्फ उमर शाकीर होगा जो कि कली किन्नर है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से मोहाली के एसएसपी से लेकर अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों और पंजाब के सीएम को शनिवार को ही ऑनलाइन शिकायत मेल पर भेज दी गई है और जल्द ही एसएसपी से मिल कर व्यक्तिगत तौर पर शिकायत दर्ज करवाएंगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button