गरीब और जरूरतमंदों के लिए सीविल अस्पताल में रखे गए आठ वेंटीलेटर बेेड को निजी अस्पतालों को देना ,गैर जिम्मेदराना रवैया:आरती राणा

मोहाली 8 मई (विजय)। मोहाली में लगातार कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है और उनको ज्यादा से ज्यादा सेहत सुविधाओं की जरूरत है। ऐसे महामारी के दौर में सीविल अस्पताल में पहले से आरक्षित करके रखे गए आठ वेंटीलेटर बेडों को दो निजी अस्पतालों को सौंप देना, पंजाब सरकार की बहुत बड़ी गैर जिम्मेदराना रवैया है, जिसका लाभ कहीं न कहीं गरीबों और जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। उपरोक्त विचार समाज सेविका और आम आदमी पार्टी की सीनियर वालंटिर श्रीमति आरती राणा ने बातचीत के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जिन निजी अस्पतालों को सीविल अस्पताल मोहाली से उठा कर आठ बेड दिए गए , वहीं कहीं भी किसी भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति का इलाज नहीं कर रहे हैं, बल्कि निजी अस्पतालों में ऐसी महामारी के दौर पर जाने पर रोजानों के हजारों रूपए बेड चार्जिज व अन्य खर्चे वसूल रहे हैं। श्रीमति राणा ने कहा कि इससे पता लगता है कि हाईटेक मोहाली शहर में ही आठ वेंटिलेटर को रन करने के लिए पंजाब सरकार के पास पुख्ता स्टाफ व मैनपॉवर नहीं है तो पंजाब के अन्य जिलों की स्थिति कितनी अच्छी होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button