आगामीं 5 वर्ष के दौरान मोहाली को पंजाब का बनाया जाएगा नमूने का शहर : मेयर जीती सिद्धू

शहर में लावारिस पशूओं/आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में बरसाती पानी की समस्या का समाधान करवाने, खुला नाला कवर करवाने और शहर में लोकल बस सेवा शुरू करवाना है प्राथमिकताओं में शुमार
मोहाली, 9 मई (विजय ) आगामीं 5 वर्ष के दौरान मोहाली को सर्वांगी विकास व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पंजाब का नमूने का शहर बनाया जाएगा। यही नहीं, शहर के सौन्दर्य व हरियाली को बढ़ाने की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उक्त विचार नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत ङ्क्षसह जीती सिद्धू ने व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत ङ्क्षसह बेदी भी उनके साथ थे।
श्री जीती सिद्धू ने कहा कि शहर में लम्बित पड़े कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाया जाएगा ताकि शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शहर में लावारिस/आवारा पशूओं व आवारा कुत्तों की बहुत बड़ी समस्या है, जिस कारण शहर वासी बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गांव बलौंगी में एक विशाल गौशाला बनाई जा रही है, जिसके बनने के पश्चात शहर में लावारिस/आवारा घूम रहे पशूओं को काबू करके वहां रख कर उनकी देखभाल की जाएगी। इसी तरह आवारा कुत्तों की संख्या पर काबू पाने के लिए जहां एक ओर उनकी नसबन्दी करने की मुहिम चलाई जाएगी, वहीं आवारा कुत्तों को पकड़ कर आबादी से दूर रख कर उनकी देखभाल की जाएगी। उक्त दोनों कार्य होने पर जहां शहर वासियों लावारिस/आवारा पशूओं एवं आवारा कुत्तों की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं आवारा पशूओं/कुत्तों के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यही नहीं, आवारा पशूओं एवं आवारा कुत्तों के कारण शहर में पडऩे वाली गन्दगी भी कम हो जाएगी।
मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं, परंतु उनका उपयोग नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय वाईपीएस स्कूल तथा लारेंस पब्लिक स्कूल में आने-जाने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के कारण सडक़ पर सुबह स्कूल लगने व दोपहर को छुट्टी के समय जाम लग जाता है, जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लिए शहर के जो फ्लाईओवर बेकार पड़े हैं, उनमें से आवश्यकतानुसार शिफ्ट करके उक्त स्कूलों के नज़दीक सडक़ पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजनों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा किसी भी कार्यालय आदि में प्राथमिकता दिए जाने का विशेष प्रबन्ध किया जाएगा। शहर में लोगों के लिए बनाए गए पार्कों में युवाओं के क्रिकेट/फुटबाल आदि खेले जाने बारे पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में है और वह इसके समाधान के लिए शहर में खेल स्टेडियमों की संख्या बढ़वाएंगे ताकि युवा वहां खेल सकें और मुहल्लों में बनाए गए पार्कों का सदुपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में गमाडा ने जो क्षेत्र 66 से 69 और 76 से 80 नगर निगम को सौंपे हैं, उनमें भी विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवा कर उन्हें शेष शहर जैसे सुविधायुक्त तथा सुन्दर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम के अधीन आने वाले गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर करवाया जाएगा ताकि गांव वासियों को कोई परेशानी न हो। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि शहर में पेयजल की कमी शीघ्र ही दूर होने की उम्मीद है,क्योंकि आगामीं लगभग 8-9 माह में कजौली वाटर वर्कस से शहर को पानी मिलने की पूरी सम्भावना है। इसके अलावा शहर वासियों को उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 5 नए बूस्टर सैट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सीवरेज सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। लगभग 22 करोड़ रुपए की अम्रूत स्कीम के तहत लगभग 9 किलोमीटर क्षेत्र में जरूरत अनुसार 4’ से 6’ चौड़ी पाईपें डाली जा रही हैं और यह कार्य जुलाई 2021 तक पूरा होने की सम्भावना है। इसके अलावा शहर की आगामीं 50 वर्ष की योजना को ध्यान में रखते हुए स्टोर्म वाटर निकासी का प्रपोज़ल तैयार करके सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर फेज़-5 के बरसाती पानी की निकासी का प्रबन्ध भी यथाशीघ्र कर दिया जाएगा और यह पानी पटियाला की राव/बलौंगी नदी में छोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि लय्यर वैली वाला खुला नाला, जिसके चलते नाले वाले क्षेत्र में पैदा होने वाले जहरीले दुर्गन्ध व कीटों/मच्छरों आदि से लोग बेहद परेशान हैं, को कवर करवाना तथा शहर में लोकल बस सेवा शुरू करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button