कोरोना महामारी से बचाने के लिए पूर्व मेयर आजाद ग्रुप के नेता और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने मोहाली में सैनीटाइज करवाने का उठाया बीड़ा
मोहाली 9 मई (विजय)। एक ओर जहां नगर निगम की ओर से शहर में सैनेटाईज करने का प्रोग्राम पिछले लम्बे समय से यह कह कर बंद कर दिया गया है कि इस के साथ वातावरण दूषित हो रहा है और वैसे भी इस से कोरोना बीमारी/ वायरस को इस के साथ कोई फर्क नहीं पड़ता । परन्तु लोगों की माँग को देखते आजाद ग्रुप मोहाली के नेता और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने खुद अपनी ओर से े सैनेटाईज़ करने के लिए मशीन ला कर शहर को सैनेटाईज़ किया जाने के कार्य को शुरू कर दिया है।
आजाद ग्रुप के सदस्य और पूर्व पार्षद फूलराज ने बताया कि गत दिवस उन की तरफ से अपने वार्ड में सारा एरिया सैनेटाईज़ किया गया। इसके बाद मेयर के इलाके जिसमें सैक्टर-7० और 71 का इलाका शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की जरूरत और डिमांड को देखते हुए बकायदेतौर पर एक बड़ी मशीन-ट्रैक्टर व अन्य लोगों की मदद से मोहाली शहर में सैनीटाइज का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस दौरान उनके साथ बचन सिंह बोपाराय,गुरदयाल सिंह सैनी, वीरेंदर पाल सिंह गरचा,गुरुचरण सिंह,डॉ कुलदीप सिंह,हरमिंदर सिंह सैनी और चमकोर सिंह के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। इसके अलावा आजाद ग्रुप के समर्थकों का कहना है कि शहर में बढ़ रही बीमारी को देखते मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर अपने क्षेत्रों में भी सैनेआईज़ कराने ‘से खामोश हैं। जब कि पूर्व मेयर ने सारी मोहाली में इस काम को कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य उन्होंने लोगों की मांग और बीमारी से बचाने के लिए ही किया है और लोगों की सेवा के लिए आजाद ग्रुप के सदस्य और पूर्व मेयर पूरी तरह से समर्पित थे और समर्पित रहेगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button