कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर माऊंट स्टार अस्पताल प्रबंधकों ने कोविड मरीजों के जल्दी ठीक होने के लिए करवाया हवन
मोहाली ,9 मई (विजय)। मोहाली के सैक्टर-69 स्थित मेओ अस्पताल जो कि अब नाम बदल कर माउंटस्टार अस्पताल बन चुका है, के प्रबंधकों ने अस्पताल परिसर में एक हवन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए अस्पताल के समूह स्टाफ और कोविड मरीजों के परिजनों से इस करके हिस्सा लिया, ताकि अस्पताल में भर्ती उनके मरीज और परिजन जल्दी ठीक हो जाएं और वह कोरोना बीमारी से मुक्त हो कर अपने घरों को जा सके। इस दौरान विशेष तौर पर अस्पताल के सीईओ डा. संजय बागची,डा. राजेश गुलिया,डा. रिंपल गुप्ता सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के सीएफओ डा. मुकेश शर्मा ने बताया कि मोहाली क्या पूरे देश में कोरोना अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है और लगातार मौतोंं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां तक एक ओर जहां अस्पतालों में कोविड बेड फुल हो चुके हैं और कोरोना वारियरज डाक्टरों पर काम का काफी भार बढ़ता जा रहा है। वहीं ज्यादा मौते होने से शमशानघाट में भी शवों को जलाने / संस्कार करने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 7० के करीब कोविड मरीज भर्ती है और उनके अस्पताल के रिकवरी रेट भी 9० प्रतिशत के करीब है। लेकिन जिस तरह अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और हालत दहनीय हो रही है को देखते हुए हवन करवाने का फैसला लिया गया। क्योंकि ज्यादा दिनों तक अस्पताल में शवों को रखने से जगह की शुद्वि करण न होने से भी आत्माओं को पूर्ण रूप से शांति नहीं मिलती और उनका संस्कार करना जल्द से जल्द जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रबंधन का यही प्रयास रहता है कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीज तंदुरूस्त हो कर अपने घरों को अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी घर जाएं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना को लेकर किया गया हवन को कोविड मरीजों के परिजनों ने भी ठीक माना है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button