गांवों में न फैले मलेरियां-डेंगू और कोरोना वायरस ..
मोहाली 10 मई (विजय)। पूरे देश में जिस तरह कोरोना मरीजों का बढ़ता मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर तरफ सरकारी से प्राईवेट अस्पतालों का हाल काफी चिंतापूर्ण बन गया। इसलिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों की रक्षा करने के लिए आप पार्टी के समूची लीडरशिप को शहरों के साथ-साथ खास करके गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन को बचाया जाए और गांवों में पार्टी लीडर फॉङ्क्षगग और सैनीटाइजिंग का कार्य लगातार जारी रखे। इसी श्रंखला में मैं यह सेवा पिछले कुछ दिनों से लगातार निभा रहा हूं। उपरोक्त जानकारी आम आदमी पार्टी पंजाब डॉक्टर विंग सैल के ज्वाइंट सैक्रेटरी तथा पूर्व प्रधान जिला मोहाली डा. सनी सिंह आहलुवालिया ने दी। वह गांव पत्तों और बठलाना में अपने स्तर पर करवाई जा रही फॉङ्क्षगग और सैनीटाईजिंग के कार्यो बारें जानकारी दे रहे थे और गांवों में स्वंय में ऑक्टिवा पर फॉगिंग करने वाले व्यक्ति को बैठ का उन गलियों में भी फॉगिंग करवाया जहां चार पहिया वाहनों का जाना आसान नहीं था। इस दौरान उनके साथ पार्टी के एसी विंग के वाइस प्रैसीडैंट जसपाल सिंह,सर्कल प्रधान गुरमेल सिंह , नंबरदार निर्मल सिंह के अलावा अन्य गांववासी भी उपस्थित थे।
आप लीडर डा. सनी आहलुवालिया ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, लेकिन उनके पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने डयूटी लगाई है कि गांव-गांव जा कर फॉगिंग और सैनीटाइजिंग का काम करवाया जाए, ताकि गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इन दिनों में कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि मक्खी, मच्छर आदि काटने से कई अन्य बीमारियां भी लग जाती है जिसमें हैजा, डेंगू, मलेरिया और दस्त जैसी बीमारियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से गांववासियों को बीमारियों से बचाव रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है और लोगों को यह भी कहा जा रहा है कि यदि किसी को अपने गांव में सैपीटाइजिंग और फॉङ्क्षगग करवाना है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य उनकी ओर से आगे भी जारी रहेगें और वह अपने हल्के में लगातार अपने लोगों की सेवा करते रहेगें। इस दौरान आप पार्टी की ओर से गांवों में फॉगिंग और सैनीटाइजिंग करवाए जाने के लिए गांववासियों ने पार्टी लीडर का तहदिल से धन्यवाद भी किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button