सिविल अस्पताल, मोहली में कोविड नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां
मोहाली 11 मई (विजय)। सिविल अस्पताल, मोहली में कोविड नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां। सिविल अस्पताल, फेज-6, मोहली में कोविड नियमों की पालना नहीं की जा रही। यहां न तो सोशल डिस्टेंसग की पालना की जा रही है और न ही 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजनस के बैठने का कोई प्रबंध है। उपरोक्त आरोप भाजपा जिला मोहाली के उपाध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
भाजपा उमाध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने बताया कि फेस-6 के सिविल अस्पताल में बड़ी उम्र के लोगों को घंटो लाइनो में खड़े होना पड़ता है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों को मैसेज तक नहीं आता और न ही सर्टिफिकेट डाऊनलोड करके दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब लोग पूछते हैं तो कहा जाता है कि 24 घंटे इंतजार करें। बीजेपी नेता उमाकान्त तिवारी ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 7 मई को लगवाई थी। परंतु अभी तक तक उनके मोबाइल पर वैक्सीन लगवाने के लिए कोई मैसेज प्राप्त हुआ है। न ही उनको अभी तक सर्टिफिकेट दिया गया है। उन्होंने चार बार अस्पताल जा कर पता किया। हर बार कहा जाता है कि इंतजार करें। एक 70 साल के बजुर्ग के साथ ऐसा अशोभनीय व्यवहार किसी भी तरह जायज नही ठहराया जा सकता। ऐसे कुप्रबंध के कारण मोहली निवासी चंडीगढ़ का रुख कर रहे हैं। जहां मोहली से कुछ ज्यादा बेहतर प्रबंध है। वैक्सीन लगने के बाद तुरन्त मोबाइल पर वैक्सीन लगवाने हेतु सर्टिफिकेट भेजा जाता है। श्री तिवारी ने सिविल सर्जन मोहाली से अग्रह किया की वे इसका संज्ञान लें, तथा ऐसी व्य्वस्था करें ताकि लोगों की कठनाई कम हो सके।
उन्होंनें मौजूदा कंाग्रेस पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जो सत्ताधारियों द्वारा कैम्प लगवाए जा रहे हैं, उनमें भी काफी भीड़ रहती है। बहुत से लोग मास्क तक नहीं लगते, न ही सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हैं। इस तरफ ध्यान देने को कहा ताकि बीमारी कम होने की बजाए कहीं और न बढ़ जाए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button