लॉक डाऊन में चोर मोरी से बिक रही दे डबल रेट में शराब,
तीन पर मामला दर्ज,एसएसपी को सौंप मांग पत्र की सख्त कार्रवाई की मांग
मोहाली 11 मई (विजय)। कोरोना काल में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिला मोहाली प्रशासन की ओर से समय-समय पर लाक डाऊन लगाया जाता है जिसमें एक बार नहीं कई बार देखा गया है कि लाख कोशिशों और शिकायतों के बाद भी शहर में खुले शराब ठेकों के चोर मोरी से शराब बेचे जाने का काम बंद नहीं होता है। यहीं कारण है कि जिन जगहों पर शराब के ठेके स्थित हैं वहां के लोगों द्वारा बार-बार शिकायतें मिलने पर मुझें अपनी पार्टी के अन्य साथियों / वालंटियरों के साथ मोहाली शहर में लॉकडाऊन के समय खुले शराब ठेकों का स्टििंग करना पड़ा और वीडियों में शराब ठेकों के चोर मोरी से स्वंय भी शराब लेते हुए दिखाया गया। उपरोक्त विचार मंगलवार को पत्रकारों के सामने आम आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु ने एसएसपी मोहाली कार्यालय ज्ञापन सौंपने के बाद व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ जिला मोहाली यूथ विंग के वाइस प्रैसीडैंट प्रिंस धालीवाल के अलावा अन्य नौजवान भी उपस्थित थे।
एसएसपी मोहाली को ज्ञापन सौंपने के बाद आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने बताया कि उन्होंने एक बार नहीं कई बार नोट किया है कि जब शहर में लॉक डाऊन लगा होता है तो उस समय हर तरह की दूकानें बंद होती है, लेकिन शराब के ठेके अक्सर मेन शटर तो बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन हर शराब के ठेकों में चोर मोरी होती है जहां से सरेआम सभी तरह के नियमों का उल्लंघन करके शराब बेची जाती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गत शाम को उस समय स्टििंग किया जिस समय शहर में लॉक डाऊन चल रहा था लेकिन औद्योगिक क्षेत्र फेस-7, वाइपीएस चौक फेस-8 और बड़माजरा दारा स्टूडियों के पास स्थित शराब के ठेके खुले थे। पन्नु ने बताया कि इतना ही नहीं बल्कि 1०० रूपए की मिलने वाली बीयर और अन्य शराब की बोतलों को डबल रेट में बेचा जा रहा था जिसके बारें में बकायदेतौर पर जानकारी हासिल करने के लिए कुछ जगहों पर वह स्वंय गए और कुछ जगहों पर अपने वालंटियरों और अन्य लोगों की मदद से वीडियों बनवाई।
आप लीडर ने कहा कि वह इसकी रिर्पोट मौके पर ही मोहाली के एसएसपी को की और एसएसपी ने रिस्पांस देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया और उनको पता चला है तीन शराब ठेकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आप लीडर ने मांग कि इन शराब के ठेकेदारों व करिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि मोहाली के एसएसपी मामले की गंभीरता को लेते हुए बनती कार्रवाई जरूर करेगें।
बाक्स
क्या कहना है मोहाली के एसपी सिटी ?
मोहाली। मोहाली के एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि आप पार्टी के मोहाली प्रधान की ओर से ज्ञापन दिया गया है और मामले पर बनती कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि लॉकडाऊन के पीरियड में सभी दूकानें बंद रहेंगी। विर्क ने कहा कि वह मोहाली वासियों से भी अपील करते हैं कि लोग भी पुलिस और प्रशासन को अपना सहयोग दें ताकि कोविड महामारी से बचा जा सके
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button