वित्त और ठेका समिति के गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति में पार्षद अनुराधा आनंद और जसबीर सिंह मणकू को मिला स्थान
मोहाली , 12 मई (विजय)। नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की ओर से अपने अधिकार का प्रयोग करते नगर निगम की वित्त और ठेका समिति के गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। इस दौरान वार्ड नंबर 11 से पार्षद श्रीमती अनुराधा आनंद और वार्ड नंबर 22 से पार्षद जसवीर सिंह मणकू को वित्त और ठेका समिति का मैंबर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम की वित्त और ठेका समिति के गठन का काम मुकम्मल हो गया है।
गौरतलब है कि गत 27 अप्रैल को हुई नगर निगम की मीटिंग दौरान नगर निगम की वित्त और ठेका समिति के मैंबर नियुक्त करने के अधिकार मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को दे दिए गए थे। इस सम्बन्धित प्रसताव स्थानीय निकाय विभाग को भेज दिया गया था और विभाग की तरफ से 6 मई को इस प्रस्ताव को परवानगी दे दी गई थी जिसतों बाद मेयर की तरफ से इन दोनों पार्षदों को वित्त और ठेका समिति का मैंबर नियुक्त किया है।
इस मौके जीती सिद्धू ने बताया कि वित्त और ठेका समिति के गठन का काम मुकम्मल होने के बाद अब जल्दी ही समिति की मीटिंग बुलायी जायेगी जिस में हर के विकास सम्बन्धित विचार चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से हर के विकास कार्य पूरी पारदर्शी के साथ करवाए जा रहे हैं। जीती सिद्धू ने कहा कि कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की सिफारिश पर पार्टी हाईकमान की परवानगी के बाद नगर निगम की वित्ता और ठेका समिति में जसबीर सिंह मणकू और श्रीमती अनुराधा आनंद को शामिल किया गया है और कांग्रेस के सभी पार्षदों की टीम प्रत्योक के सर्वपक्षीय विकास के लिए काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर महिला पार्षद अनुराधा आनंद का कहना है कि सबसे पहले वह विशेष तौर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू और नगर निगम मेयर अमरजीत ङ्क्षसंह जीती सिद्वू का आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा करते हुए कमेटी का सदस्य नियुक्त किया। उनहोंने कहा कि मोहाली के विकास में वह अपना पूरा सहयोग देगें ताकि हर तरह की समस्याओं का निवारण हो सके और मोहाली नगर निगम नंबर वन बन सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button