रात को पुलिस का लगा था स्पेशल नाका, एक गाड़ी में पांच युवकों ने अचानक कर दिया पुलिसवालों पर हमला,एएसआइ सहित तीन अन्य जख्मी
मोहाली 12 मई (विजय)। लॉकडाऊन के दिनों में रात के समय स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच करना पुलिस पर भी भारी पड़ गया। बता दें कि मोहाली फेस-8 की पुलिस टीम की ओर से गत 1० मई को मोहाली-चंडीगढ़ सीमावर्ती पर नाका लगा हुआ था कि रात डेढ़ बजे के करीब पांच युवक एक गाड़ी में आए , जिसे जांच के लिए डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचरियों के द्वारा रोका गया। लेकिन इस नाके पर युवकों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया और मारपीट करके मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
उपरोक्त मामले पर जानकारी देते हुए मोहाली फेस-8 के एएसआइ जीवन सिंह ने बताया कि गत 1० मई को मोहाली पुलिस की टीम ने स्पेशल नाकाबंदी की गई थी और लॉकडाऊन में पांच युवक एक कार में आते दिखाई दिए। उनहोंने बताया कि युवक रात को डेढ़ बजे कार में घूम रहे थे, जिनसे पूछताछ करने पर उनकी ओर से उल्टा पुलिस पर जानलेवा हमला करके एएसआइ लखबीर सिंह और तीन अन्य पुलिस मुलाजिमों को जख्मी करके मौके से फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों का एक एटीएम कार्ड गिर जाता है जिससे पुलिस उनके बारें में पता लगा चुकी है और मोहाली निवासी प्रभलीन और उसके भाई के खिलाफ नामजद और तीन अन्य युवकों पर मामला दर्ज करके उनके ठिाकनों पर छापेमारी की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button