गांव शाहीमाजरा मेंं कांग्र्रेसी पार्षद जगदीश जग्गा की अध्यक्षता में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैंप
मोहाली 13 मई (विजय)। मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले गांव शाहीमाजरा के वार्ड नंबर-44 मेंं मौजूदा कांग्रेसी पार्षद और समाज सेवी जगदीश जग्गा, राम कुमार की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया जिसमें गांववासियों ने पूरी कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए कोविड वैक्सीन लगवाई। इस दौरान कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए मौजूदा मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू पहुंचे और उनका स्वागत सिरोपा भेंट करके किया गया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि मोहाली के गांव शाहीमाजरा में शिव मंदिर में पार्षद जगदीश सिंह जग्गा की तरफ से लगाए गए कैंप में लगभग 160 लोगों ने टीका लगाया गया। पार्षद जगदीश जग्गा और समाज सेवी राम कुमार ने बताया कि इस हफ्ते मोहाली में यह चौथा कैंप है । उन्होंने बताया कि आज के कैंप का शुरुआत मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने खुद हाजिरी भर के करवाई। मोहाली में कोरोनों महामारी के रोकथाम के लिए कई जगहों पर कैंप लगाए जा रहे हैं । इसलिए यहां के लोगों ने कैंप लगाए जाने को लेकर पंजाब के साथ मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्धू जी का धन्यवाद किया। अन्य लोगों के अलावा कैंप को सफल बनाने में गुरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सोनी व अन्य उपस्थित रहे। जगदीश जग्गा ने बताया कि पंजाब सरकार की स्कीम के तहत आज मोहाली के गांव शाही माजरा में वार्ड नंबर 44 शिव मंदिर के अंदर मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू शाहीमाजरा में आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने बगताया कि गांव में लगभग 27 लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं और बाकी के भी जल्द बांटे जाएंगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button