ईद के त्योहार मौके आजाद ग्रुप ने मुस्लिम भाईचारे के लोगों के साथ की खुशी सांझी
मोहाली 13 मई (विजय )। आजाद ग्रुप मोहाली के प्रमुख – कुलवंत सिंह के दिशा – निर्देशोंनुसार वीरवार को पार्षद और यूथ नेता सरबजीत सिंह समाना अपने साथियों के साथ गांव मौली तथा गाँव मानौली में मुस्लिम भाईचारे के लोगों के साथ ईद का त्योहार मनाया। कोरोना वायरस रूपी महामारी के चलते और सेहत विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते ईद के त्योहार मौके संक्षिप्त परंतु प्रभावशाली विचारों के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने ईद के पवित्र त्योहार की महत्ता बारे रौशनी डाला। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते यूथ नेता और आजाद ग्रुप पार्षद सरबजीत सिंह समाना ने कहा की समय की सरकारें और समाज सेवीं संस्थाों की तरफ से कोरोना विरुद्ध अभियान चलाया गया है और प्रत्येक को वैक्सीन लगवानी चाहिए । उन्होंने कहा िकि इसके अलावा विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना चाहिए। सरबजीत सिंह समाना ने बताया कहा कि ईद का त्योहार प्रत्येक को आपसी भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करता है। समाना ने कहा कि समुच्चय कायनात में अलग -अलग धर्मों के जितने भी त्योहार हैं, वह हमें प्रत्येक को मिल बैठ कर मनाने चाहिएं और नयी पीढ़ी को त्योहारों के धार्मिक और सामाजिक सरोकारों के बारे में जागरूक करते रहना चाहिए। इस मौके पर सरबजीत सिंह समाना के साथ आजाद ग्रुप के कार्यालय इंचार्ज फूलराज सिंह, जसपाल सिंह मटौर, तरनजीत सिंह, सुमित सोढी,सोनू, अनवर खान और मुस्लिम भाईचारे के लोग उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button