भगवान श्री परसुराम जयंती के अवसर पर गौ सेवा कमिशन के सदस्य ने की विशेष पूजा
मोहाली 14 मई (विजय)। भगवान् श्री परसुराम जी की जयंती के अवसर पर ट्राईसिटी के मन्दिरों में पूजा की गई और भगवान् श्री परसुराम जी की आरती की भी गई। इसके बाद मुंदिरों में संगतों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि इस दौरान मंदिर प्रंबधकों और संगतों की ओर से कोरोना नियमों का पालन किया गया और मास्क आदि पहन कर पूजा-अर्चना की गई।
इस मौके फेस-9 औद्योगिक स्थित भगवान श्री परसुराम मंदिर में पूजा की और पंजाब गौ सेवा कमिशन के सदस्य राजवंत राय शर्मा ने कहा है कि भगवान श्री परसुराम जी की पूजा करने से इन्सान के सभी दुख कस्ट दूर होते है और जीवन में खुशियाँ आती हैं। इस अवसर पर जस्विंदर शर्मा, विशाल शर्मा, आचार्य इन्द्रमणि शर्मा, ऋषी गोपाल कृष्ण शर्माअ आदि उपस्थित थे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button