बेसहारा कोविड मरीज अपनी भूख मिटाने के लिए भोजन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 और 112 पर काल करें: एसपी सिटी हरविंदर ङ्क्षंसंह विर्क
मोहाली 14 मई (विजय)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से ऐलानी गई भोजन हेल्पलाइन का शुक्रवार को मोहाली एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क सोहाना थाना क्षेत्रों में आगाज कर दिया है।
गौरतलब है कि पंजाब में गरीब और बेसहारा कोविड मरीज अपनी भूख मिटाने के लिए भोजन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 और 112 पर काल कर सकते हैं और पंजाब पुलिस विभाग के द्वारा उन के घरों तक तैयार भोजन मुफ़्त मुहैया करवाया जायेगा। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि कोरोना के गरीब और बेसहारा मरीजों की खाने -पीने की ज़रूरत को मुख्य रखते मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पंजाब में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे के मंतव्य साथ 181 और 112 हेल्पलाइन की शुरू आत की गई है जिस के अंतर्गत हेल्पलाइन पर गरीब और बेसहारा कोविड मरीज़ काल कर सकते हैं और पंजाब पुलिस उन के घरों तक तैयार भोजन मुफ़्त मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि फिर से बढ़ रही कोरोना महामारी के मद्देनज़र मुख्य मंत्री पंजाब की तरफ से इस मानवतावादी प्रयासों का फैसला किया गया था जिस के अंतर्गत मोहाली स्थित सोहाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहब ने ऐलान किया है कि, हम पंजाब में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे जिस के लिए पंजाब पुलिस वचनबद्ध है। उन्हों ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए पुलिस रसोईयों और डीलिवरी एजेंटों के साथ संबंध बना रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में कहीं भी रह रहे कोविड मरीज़ भोजन न मिलने की सूरत में 181 और 112 हेल्पलाइन नंबरों पर दिन -रात किसी भी समय पर काल कर सकते हैं जिन को उन के घर पका हुआ भोजन मुहैया करवाया जायेगा
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button