आजाद ग्रुप द्वारा शहर को सेनीटाइज करने का काम जोर-शोर पर
मोहाली 15 मई (विजय ) । कोरोना वायरस -महामारी के विरूद्ध आजाद ग्रुप के मुखी कुलवंत सिंह की अगुवाई में शुरू किए गए अभियान के तहत मोहाली शहर को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठा रखा ह, जिसके तहत आज फेज 11 में एस एस बरनाला – सीनियर नेता आजाद ग्रुप की अध्यक्षता में फेज 11 के रिहायशी व कमर्शल क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए आजाद ग्रुप के सीनियर नेता- ए.एस.बरनाला ने बताया कि फेज 11 से सम्बन्धित रिहायशी व कमर्शियल क्षेत्र को सेनेटाइज करने का काम वीरदविंद्र सिंह, तरनजीत सिंह ,मनप्रीत सिंह की देख में करवाया गया । आजाद ग्रुप के नेता एसएस बरनाला ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि आजाद ग्रुप द्वारा शहर को सेनेटाइज करने की मुहिम गत दिवस फेज 7 से आज़ाद ग्रुप के नेता परमजीत सिंह की निगरानी में शुरू की गई थी , जिसका रस्मी तौर पर उद्घाटन आजाद ग्रुप के नेता व पार्षद- सर्बजीत सिंह समाना- द्वारा किया गया था। सेनीटाइज मुहिम के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कैप्टन करनैल सिंह व आज़ाद ग्रुप के नेता बीरदविंद्र सिंह ने कहा कि
आजाद ग्रुप के मुखी कुलवंत सिंह के निर्देशों पर कोरोना वायरस- महामारी के विरूद्ध मोहाली शहर को सेनेटाइज करने की यह मुहिम शुरू की गई है ताकि इस महामारी को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके। बातचीत दौरान कैप्टन करनैल सिंह व वीरदविंद्र सिंह ने कहा कि इसके अलावा आजाद ग्रुप द्वारा महामारी के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे मरीजों की ज़रुरतों व उनके आश्रितों के लिए जो भी ज़रुरत है, का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है और किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कोई भी जरूरत हो तो वो आज़ाद ग्रुप के सेक्टर 79 स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकता है । इस मौके पर एस एस बरनाडा वीरदविन्द्र सिंह कैप्टन करनैल सिंह मनप्रीत कौर तरनजीत सिंह , रमनदीप सिंह अरोड़ा, लवली ,दीप धर्मगढ़ व अन्य भी उपस्थित थे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button