किन्नर के दो गुटों में हुआ खूनी जंग.
मोहाली 15 मई (विजय)। खरड़ में सक्रिय ज्योति महंत किन्नर और पूजा महंत किन्नर के दो गुटों में शनिवार को खूनी झपड़ हुई और इस झपड़ में एक किन्नर के सिर पर गहरी चोट आई और उसके सिर पर सात टांके लगाए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इन दोनों गुटों की ओर से मामले की शिकायत अपनी-अपनी ओर से पुलिस के पास दर्ज करवाए जाने की बात कही गई।
गौरतलब है किन्नर ज्योति महंत के चेले मनीक्षा और किन्नर विदणनी के अनसार कि शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब जब वह सैक्टर-117 टीडीआई से बधाई लेकर वापस आ रहे थे तो पूजा के चेले जिसमें तुलसी, सोनू पति पत्नी,काजल और अन्य दर्जन भर बाउंसर जो कि अज्ञात थे उनको उनकी बोलेरों गाड़ी से खंीच कर उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। पीडि़तों का आरोप है कि हमलावरों के पास तेज धारदार हथियार थे जिनसे उन्होंने उन पर हमला किया और मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए। सीविल अस्पताल खरड़ में अपना इलाज करवा रहे मनीक्षा और विदणनी ने बताया कि हमलावरों ने उनसे 1० हजार नगदी और जाते हुए दो तोले की चेन और दो तोले के कान का जेवरात ले कर भाग गए। जबकि दूसरी ओर पूजा महंत ने अपने ऊपर लगाए जाने वाले सभी तरह के आरोपों को खारिज किया है और उनका कहना है कि उल्टा ज्योति महंत ने उनके चेलों पर जानलेवा हमला करवाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते आज कल वह बधाई भी लेने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दी जा चुकी है, क्योंकि हमले में उनके भी दो चेले जख्मी हुए हैं।
बाक्स
जख्मी हालत में ज्योति महंत ने चेलों को पुलिस स्टेशन पहुंच दी शिकायत कहा, इंसाफ न मिला जो डीजीपी तक लगाउंगी इंसाफ की गुहार
मोहाली। दूसरी सीविल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अपने जख्मी चेलों के साथ देर शाम किन्नर ज्योति महंत ने बलौंगी पुलिस स्टेशन पहुंच कर पुलिस को लिखित में शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की। इस दौरान किन्न र ज्योति महंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहाा कि पूजा एक नकली किन्नर है और उस पर लिंग परिवर्तन करवाए जाने के आरेाप में सजा हो चुकी है जिसकी वह मुख्य गवाह हैं। इसलिए वह बार-बार किसी न किसी तरह से उन्हें धमकियां देता रहता है और उनके चेलों पर जानलेवा हमला करवाता रहता है ताकि वह गवाही से मुकर जाएं। उनहोंने कहा कि यदि उनको इंसाफ न मिला तो वह मामले की शिकायत डीपीजी पंजाब से भी करेंगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button