♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांव सोहाना में 25 हजार आबादी में मात्र 2० प्रतिशत लोगों को हुआ कोविड टीकाकरण..

मोहाली 17 मई (विजय)। एक ओर जहां मोहाली जिला प्रशासन खास करके स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए तरह से तरह जागरूक कर रहा है और थ्रू ड्राईव से लेकर कुछ जगहों पर तो लगातार एक नहीं कई कोविड वैक्सीन को लेकर कैंप लगाए गए हैं। लेकिन वर्तमान में गांव सोहाना के लोगों को गांव में स्थित डिसपैंसरी में कोविड वैक्सीन न लगाए जाने के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डिस्पैंसरी में तैनात सेहत कर्मचारियों को गांववासियों की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि गांव सोहाना की डिस्पैंसरी में जिस समय कोविड वैक्सीन लगाई जाती थी जिसमें दो दिन सप्ताह के शनिवार और सोमवार रखे गए थे, के दिन दोनों दिन लोगों को 5०० के करीब कोविड वैक्सीन लगाई जाती है और लोग कार्य से संतुष्ट थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों ने कोविड वैक्सीन बंद हो जाने और स्टॉक समाप्त हो जाने से एक ओर से जहां आए डिस्पैंसरी कोविड वैक्सीन लगवाए जाने की बात करते हैं और तैनात स्टाफ को बुरा -भला कहते हैं। वहीं डिस्पैंसरी में तैनात दो महिला कर्मचारी और फार्मासिस्ट पुरूष भी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ का कहना है कि उनके पास न तो कोई दवाई है और न ही वैक्सीन। जिसे लेकर रोजाना 1०० से ऊपर लोग पूछने आते हैं और इलाज न मिलने पर लडऩे को तैयार हो जाते हैं जिन्हें कई बार समझाना बस से बाहर हो जाता है।
बाक्स
क्या कहना है कि डिस्पैंसरी स्टाफ का ?
मोहाली। सोहाना गांव में स्थित बरौटी वाली धर्मशाला में बैठे सेहत विभाग के कर्मचारी जिसमें फार्मासिस्ट वरिंदर कुमार,एनएम कृष्णा रानी, हरप्रीत कौर ने बताया कि पहले कोविड वैक्सीन गांववासियों को लगाई जाती थी और 1० मई के बाद समाप्त हुई है जिसके बारें में कब वैक्सीन आयेगी। इसके बारें में उन्हें ज्यादा नहीं पता। लेकिन वैक्सीन और दवाइयां न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और समझाने पर लोग मानते हैं तथा लडऩे को तैयार करते जाते हैं।
बाक्स
सेहत मंत्री के हल्के का हाल ऐसा, जहां न तो ऑक्सीजन है और नही इलाज नाम की चीज, मंत्री तो सिर्फ उद्घाटन में लगे:परविंदर सोहाना-हरविंदर काला नंबरदार
मोहाली। गांव सोहाना के पूर्व सरपंच और लेफरफे ड पंजाब के पूर्व एमडी व सीनियर पूर्व अकाली लीडर परविंदर सिंह सोहाना, और नंबरदार हरविंदर सिंह काला ने कहा कि गांव सोहाना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में वर्तमान में सेहत सुविधाओं का बुरा हाल है और हर ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। न तो लोगों को सही ढंग से कोविड वैक्सीन लग रही है और न ही जरूरत पडऩे पर खास करके गरीब लोगों को ऑक्सीजन व अन्य जरूरी समान मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में कोरोना से लगभग 15 के करीब मौतें हो चुकी है और दर्जनों लोग बीमार पड़े हैं। लेकिन सरकारी अस्पतालों का हाल देख सुन कर इलाज जा करवाना ही नहीं चाहते हैं। परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि उल्टा पंजाब के सेहत मंत्री ऐसे हालात में उद्घाटन करने में लगे हुए। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव का समय दूर नहीं हैं इस बार इसका हिसाब पंजाब के लोग खास करके मोहाली के लोग पंजाब के सेहत मंत्री से जरूर लेगें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129