पीएसईबी की कक्षा आठवीं-दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित लड़कियों ने लडक़ों के मुकाबले मारी बाजी
मोहाली 17 मई (विजय)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से सोमवार को कक्षा आठवीं और दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम ऐलान कर दिया गया। हालांकि इस बार बोर्उ नतीजा जूम एप की मदद के द्वारा ऐलाना गया। बोर्ड अधिकारियों अनुसार दसवीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने लडक़ों के मुकाबले बाजी मारी है। घोषित नतीजों जिसमें कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.93 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में तीन लाख 21 हजार 384 छात्र अपीयर हुए थे। इसमें से तीन लाख 21 हजार 163 छात्रों ने परीक्षा पास की है। ग्रामीण क्षेत्र का परिणाम शहरी क्षेत्र से शानदार रहा है। इसके अलावा आठवीं की परीक्षा में तीन लाख सात हजार 272 छात्र अपीयर हुए थे। इसमें से तीन लाख छह हजार 894 छात्र पास हुए। बोर्ड की तरफ से ऑन लाइन परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। उपरोक्त घोषणा मौके पीएसईबी बोर्ड के चेयरमैन प्रो़ योगराज, सेक्रेटरी मोहम्मद तैय्यब आईएएस और परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक उपस्थ्ति रहे। अधिकारियों ने कहा कि छात्र अपना रिजल्ट मंगलवार सुबह आठ बजे से बोर्ड की वेबसाइट 222.श्चह्यद्गड्ढ.ड्डष्.द्बठ्ठ से देख पाएंगे। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा परिणाम में छात्रों को ग्रेड के साथ नंबर दिए गए हैं। जो छात्र 33 फीसदी नंबर नहीं ले पाए हैं उन्हें फेल कर दिया गया है। जो छात्र दो पेपरों में फेल हुए हैं। उन्हें कंपार्टमेंट दी गई। परीक्षा परिणाम असेसमेंट के आधार पर निकाला गया है। जो छात्र चाहते है कि वह अपने नंबर बढ़ाएं, उनको बोर्ड की तरफ से स्पेशल मौका दिया जाएगा। जिसमें छात्र पेपर दे पाएंगे। बोर्ड की तरफ से जल्दी सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र वहां से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि देश में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पहला बोर्ड बन गया है, जिसने कोविड काल में रिजल्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बार भी मेरिट घोषित नहीं की गई है। नतीजे घोषित होने से परीक्षार्थियों की चिंताएं भी अब कम होगीं
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button