cकेंद्र सरकार गाय के नाम पर राजनीति और टैक्स काटती है लेकिन उनका ध्यान कोई रखता : प्रिंस धालीवाल
मोहाली 18 मई (विजय)। समाज सेवी युवा प्रिंस धालीवाल जी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज सुबह उनका दिल बहुत उदास था। सुबह जब सैर करने निकले तो एक गाय को देखी जो प्यास से काफी व्याकुल थी, लेकिन उसे पानी नहीं मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने गाय को पानी पिलाया और रोटी भी खिलाई। उन्होंने बताया कि गौ-माता जिसे हमारे देश में माँ का दर्जा दिया गया है। लेकिन जिस समय बहुत प्यासी थी और व्याकुल और लाचार गाय हर घर के मुख्य द्वार पर इस उम्मीद में जाती है कि कोई उसे देखेगा और कुछ रोटी -पानी देगा। लेकिन कोई भी इंसान बाहर आ कर नहीं देखता और न ही वह क्या कोई भी अपना दु:ख व्यक्त नहीं कर सकती। दूसरी तरफ कहा जाता है जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो कहा जाता है कि उसे पहले गाय का दूध देना चाहिए। लेकिन गाय की सेवा करने के वजाए सरकारें गायों के नाम पर राजनीति करती हैं, टैक्स लगाती हैं और पैसा वसूल करती हैं।
उन्होंने कहा की हरेक जगह गाय टैक्स लगता है और काफी तरह की संस्था जो गाय के नाम पर राजनीति करती हंै उनको जमीनी स्तर पर आ कर इनकी तरफ ख्याल देना चाहिए । प्रिंस धालीवाल ने कहा कि कोरोना का दौर सबके लिए खतरनाक हैं,जिसे लेकर लोग भी अपने घरों में बैठे हुए हैं और ज्यादा भर नहीं निकलते। उन्होंने बताया कि यह एक गाय का मसला नहीं है बल्कि दर्जनों, अनेकों गाय ऐसी हैं जो अपने घरों के आस-पास रोजाना आती हैं और अब उनहें रोटी आदि डालते थे। लेकिन कोरोना के चलते स्थिति काफी नाजुक बन गई है। इसलिए हम सभी को खास करके गाय या फिर कोई भी जानवर दिखाई देता है तो बेसहारा है तो इस भीषण गर्मी में उसे पानी जरूर पिलाएं। प्रिंस धालीवाल जी ने कहा कि हमने समाज कार्य के लिए एक अभियान शुरू करने के बारे में सोचा है । हरेक गांव शहर में टीमें बनाई जाएगी और जो भी लोग दान पुण्य करना चाहते हैं। सभी दानदाताओं से चंदा इक_ा करेगी और जितना ज्यादा हो सकेगा वह अपने आधार पर अब रोजान जानवरों को चारा, पानी और रोटी देने का प्रयास करेंगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button