कब खत्म होगा कांग्रेस में परिवारवाद-जवाब दो कैप्टन सरकार?
मोहाली 18 मई (विजय)। आखिर वह समय कब आयेा जब खास करके कांग्रेस पार्टी पंजाब की लीडरशिप में परिवारवाद पूरी तरह से खत्म हो जायेगा और असल मायने में पार्टी के साथ काम करने वाले वर्षो पुराने पार्टी वर्करों व कार्यकर्ताओं को उनका हक मिलेगा। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ विंग प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु ने पत्रकारों को मोहाली में खास करके मोहाली जिले में कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद के बोल-बोले पर कटाक्ष करते हुए व्यक्त किए।
कांग्रेस पार्टी में छिड़ी मौजूदा जंग में आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हर एक कार्यकर्ता और वालंटियर के कामों का मुल्य पड़ता है और पार्टी उसका पूरा मान-सम्मान देती है। लेकिन कंाग्रेस पार्टी में परिवारवाद इस क्रद बढ़ गया है कि यहां के कुछ पार्टी लीडर अपने परिवार के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को उनका बनता असली हक मिलने भी नहीं देते हैं और आवाज उठाने वालों की बोलती बंद कर दी जाती है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंजाब सरकार को यह सवाल है कि कांग्रेस में यदि कोई मंत्री बनता है तो उसका परिवार आटोमैटिक पार्टी के कई पद संभाल लेता है। उन्होंने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू का उदाहरण देते हुए कहा कि वह स्वंय भी स्वास्थ्य मंत्री तो है ही हैं साथ ही अन्य तरह के डिपार्टमें जैसे फै मिली वेलफे यर, लेबर डिपार्टमेंट में भी अपने पास ही रखा हुआ है। इसके अलावा उनका छोटा भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्वू जो कि मोहाली का मेयर है।
आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि सवाल यहां यह उठता है कि कांग्रेस पार्टी में पुराने और काबिल लीडर होने के बावजूद भी अपने छोटे भाई को ही मेयर के लिए क्यो चुना, क्या इसके पीछे कोई लालच है?
गुरतेज सिंह पन्नु ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि जीती सिद्वू मेयर होने के साथ-साथ और भी कई आहेदे संभाल कर बैठे हैं जिनसे बकायेतौर पर वेतन भी वूसल रहे हैं। उनहोंने कहा कि वह को-ऑप्रेटिव बैंक के डायरेक्टर के रूप में तो कभी मेयर के तौर पर दो-दो पद लेकर बैठे हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का एक ओर शख्स जो कि गांव मछलीकलां से संबंधित जिसमें हरकेस चन्द शर्मा मछलीकलां जो कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का राजनीति सचिव हैं और खरड़ मार्केट कमेटी का चेयरमैन के तौर पर भी वेतन वसूल रहा है। आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि यह तो सिर्फ मोहाली हल्के का हाल है जिसके बारें में वह कांग्रेस पार्टी में किस कद्र परिवारवाद घुसा हुआ है कि दूसरोंं के बारें में पार्टी की समुची लीडरशिप और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री सोचते ही नहीं तो राज्य तथा हल्के के लोगों के बारें में क्या सोचेगें। उन्होंने कहा कि सवाल यह भी है किसी भी नौजवान में इनको कोई योग्यता नहीं दिखाई देती है जो किसी ओहदे के काबिल हो या सिर्फ काबलियत सिर्फ कांग्रेसी परिवारों में ही पाई जाती है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्वू ने अपने ही पुत्र को मोहाली जिला यूथ का प्रधान लगाया हुआ है। यह सब कुछ एक ही घर में नहीं हो रहा तो क्या है। क्या यह परिवारवाद नहीं तो क्या है। इस दौरान आप लीडर ने पंजाब के सीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह पंजाब के सीएम हैं और लोगों ने उन पर भरोसा करके सीएम बनाया है, लेकिन पंजाब के विकास की ओर ध्यान किसी भी लीडर का नहीं है कोई परिवारवाद को बढ़ावा दे रहा है तो कोई सीएम जैसे दूसरों की फसलों की किस्में जैसे चीकू और सीताफल के बारें में जानकारी हासिल कर रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button