कोविड के समय में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने की ‘सीयू कोविड केयर’ टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत

मोहाली 18 मई ( विजय) कोरोना काल में पैदा हुई अनिश्चितता के दौर में विद्यार्थियों और लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडूआं ने सीयू-एड के तहत ‘सीयू कोविड केयर’ हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू और प्रो. चांसलर डॉ. आर एस बावा द्वारा किया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यह हेल्पलाइन विशेष तौर पर अनिश्चितता के दौर से गुजर रही युवा पीढ़ी के लिए शुरू की है, जिस पर उन्हें कोरोना से स6बंधित सावधानियों और सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में स6पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस हेल्पलाइन पर विशेषज्ञ मनोचिकित्सक और डाइटीशियन की टीम लोगों का मार्गदर्शन और टेली मेडिसिन की सुविधा प्रदान करेगी, वहीं कोरोना संक्रमण के पहले चरण में आवश्यक विशेषज्ञ सलाह मुहैया करवाएगी जाएगी। कोविड-19 सावधानियां, मनोवैज्ञानिक परामर्श, चिकित्सा उपचार के संबंध में छात्र और सामाजिक समुदाय टोल फ्री नंबर 18००-2०3-००19 पर कॉल कर सकते हैं।
इस दौरान बातचीत करते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना, एडिशनल डायरे1टर ऑफ कार्डियोलॉजी डॉ. संदीप चोपड़ा ने कहा कि कोरोना के इस दौर में डॉ1टर या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की सलाह के बिना दवाएं लेना आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। हमें सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की जरूरत है और सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा तरह-तरह के मिथकों और उपचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसी भी स्व-उपचार से बचना जरूरी है कि डॉ1टर से सलाह लेने के बाद ही स्वदेशी या अन्य दवा का प्रयोग करें।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के समय से ही सीयू-एड अभियान के तहत सामाजिक स्तर पर हर तरह का सहयोग प्रदान करता रहा है। कोरोना की पहली लहर के दौरान यूनिवर्सिटी ने 2००० बेड की आइसोलेशन सुविधा और 2०० बेड का एक कोविड केयर सेंटर जिला प्रशासन को सौंपा और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। अब दूसरी कोरोना वेव के दौरान भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिसके तहत 1०० बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर फिर से जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है और ए6बुलेंस सेवाओं के अलावा आसपास के गांवों में भी कोरोना के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए गए हैं।
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि देश भर में महामारी की दूसरी लहर से लडऩे की लड़ाई चल रही है और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस वायरस से निपटने में लोगों की मदद के लिए एक और पहल की है। उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए सामाजिक जि6मेदारी में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि सीयू कोविड केयर हेल्पलाइन महामारी को हराने के लिए उपयोगी पहल साबित होगी। उन्होंने कहा कि जब तक देश भर में कोरोना महामारी पर काबू नहीं पा लिया जाता है, विश्वविद्यालय अपने प्रयास जारी रखेगा, जिसके लिए विशेष बजट अलग रखा गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button