सेहत मंत्री और मोहाली नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ जिला मैजिस्ट्रेट को शिकायत
मोहाली, 20 मई, (विजय) । ‘रोम जल रहा था, नीरो बाँसुरी बजा रहा था ’। यह उदाहरण कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू, मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी पर बिल्कुल पूरी तरह उचित है जो कि इस कोरोना महामारी दे दौर में भी घर नहीं बैठ रहे हैं और बड़े जलसा करके उद्घाटन की राजनीति चमकाने में मस्त हैं। यह आरोप लेबरफैड्ड पंजाब के पूर्व एम.डी. परविन्दर सिंह सोहाना, फूलराज सिंह, आर.पी. शर्मा, परमजीत सिंह काहलों, सुखदेव सिंह पटवारी, सुरिन्दर सिंह रोडा, पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभड़ा, गुरमीत कौर काऊंसलर, रजनी गोयल, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह ने वीरवार को जारी एक सांझे प्रैस बयान के द्वारा लगाए।
नेता परविन्दर सिंह सोहाना ने बताया कि सेहत मंत्री समेत उक्त कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ उन्होंने आज एक लिखित शिकायत जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिशनर मोहाली को भी लिखित तौर पर भेज कर इन के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।
डी.सी. को लिखी शिकायत में उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से जिला मोहाली में सख़्त पाबंदियाँ लगाईं हुई हैं। जिले में सामाजिक /धार्मिक /कल्चरल / पोलिटीकल /स्पोर्टस आदि पर मुकम्मल पाबंदी लगाई हुई हैे। किसी की मौत होने पर सिर्फ 10 व्यक्ति और विवाह शादियों में 20 व्यक्तियों की मंजूरी दी हुई है।
उक्त हुक्मों के बावजूद शहर मोहाली में ही खुद सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू, उन के भाई और मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी की तरफ से हुक्मों की लगातार घोर उल्लंघना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 मई, 2021 को सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, सेहत मंत्री के राजनैतिक सलाहकार और मार्केट समिति खरड़ के चेयरमैन हरकेश चंद शर्मा मछलीकलां आदि ने 20 -25 व्यक्तियों का जलसा करके फेस- 11 से बलौंगी तक बनने वाली 10 करोड़ी सडक़ का नींव पत्थर रखा। इस से पहले बल्लमखीरे तुडवाने का काम शुरू करवाने, कभी बलौंगी में कांग्रेसी नेताओं और वर्करों का जलसा करके दफ़्तर खोलने और कभी इंडस्ट्री एरिया में नींव पत्थर रखने जैसे प्रोग्रामों में 15 से 20 व्यक्तियों के जलसे किये जा रहे हैं जबकि इस भयानक समय में यह बिल्कुल भी नहीं किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी उद्घाटनी प्रोग्रामों की खबरें और इक्_ की फोटो भी अखबारों में लग रही हैं परंतु जिला प्रशासन ने अब तक कोविड -19 दौरान पाबंदियों के नियमों का उल्लंघन करने वाले सेहत मंत्री पंजाब, मेयर नगर निगम मोहाली, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर समेत किसी भी कांग्रेसी नेता खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जो कि प्रशासन के लिए भी बहुत शर्म की बात है। उन्होंने लोकहित में माँग की कि यदि उक्त कांग्रेसी नेताओं की तरफ से किये जा रहे भीड़ को नहीं रोका जा सकता तो फिर किसी की मौत पर, विवाह शादियों मौके और शहर में गरीब जनता को अपने रोज़गार चला कर दो वक्त की रोटी कमाने पर भी कोई पाबंदी न लगाई जाये। उन्होंने कहा कि यदि शहर मोहाली में कोविड सम्बन्धित जारी हुक्मों का उल्लंघन करने वाले उक्त कांग्रेसी नेताओं पर बनती कानूनी कार्यवाही न की गई तो उन को मजबूर हो कर माननीय अदालत का भी सहारा लेना पड़ सकता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button