सीविल अस्पताल में ठेकेदार का करिंदा आक्सीजन सलेंडर बेचता रंगे:हाथों काबू
मोहाली, 20 मई (विजय)। जिला सेहत विभाग के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में मैडीकल आक्सीजन सिलेंडरों की बिक्री के काले धंधो का पर्दाफाश करते एक प्राईवेट कंपनी के कारिन्दे को गिरफ्तार करवाया है।
सीविल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर ने जानकारी देते बताया कि सीविल हस्पताल में मैडीकल आक्सीजन स्पलाई के प्रबंध और कंट्रोल के लिए ‘मैक टेक इंजनियरज़ ’ नामी कंपनी को ठेका दिया हुआ है। उन को सूत्रों से पता लगा कि इस कंपनी का एक करिंदा हस्पताल में आने वाले सिलेंंडर चोरी -छिपे बाहर बेचता है और बदले में काफी पैसे लेता है। उन्होंने बताया कि इस बाबत पता लगने पर उन्होंने तुरंत यह मामला डिप्टी कमिशनर गिरिश द्यालन के ध्यान में लाया जिसके बाद पुलिस को उचित कार्यवाही करने के हुक्म दिए।
इस दौरान सेहत विभाग के एक मुलाजिम ने ग्राहक बन कर उक्त कारिन्दे को सिलेंंडर खरीदने के लिए फोन किया और फोन पर ही 25 हजार रुपए प्रति सिलेंंडर सौदा तय हुआ। इस के बाद सेहत विभाग का मुलाजिम कारिन्दे द्वारा बतायी हुई जगह – सीविल हस्पताल के पीछे (मैक्स हस्पताल की तरफ) आज दोपहर 2 बजे पहुँच गया और उक्त कारिन्दे ने आक्सीजन का सिलेंडर तुरंत उस की गाड़ी में रखवा दिया और बदले में नोट ले लिए। मौके पर तैनात पुलिस की टीम ने तुरंत उक्त कारिन्दे को रंगे -हाथों काबू कर के हिरासत में ले लिया और उस से पूछताछ जारी है। इस कारिन्दे की पहचान राहुल के तौर पर हुई है।
सीविल सर्जन ने इस गोरखधन्दे का पर्दाफाश करने में भूमिका निभाने के लिए मुख्य तौर पर एस.एम.यो. डा. एच.एस. चीमा, डिप्टी मैडीकल कमिशनर डा. दलजीत सिंह चीमा, हैल्थ इंस्पेक्टर भुपिन्दर सिंह और अन्य अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के साथ हो रहे वृद्धि और मरीजों के गंभीर होने की स्थिति में मैडीकल आक्सीजन की माँग लगातार बढ़ रही है परन्तु ऐसे समाज -विरोधी अनसर जहाँ मानवीय ज़िान्दगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वहां कोविड विरुद्ध लड़ाई को भी ठेस लगाने का यत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समाज विरोधी अनसरों को सलाखें के पीछे भेजने में लोगों को भी प्रशासन और सेहत विभाग का साथ देने की जरूरत है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button