मोहाली में एनजीओ ने कोविड केयर सेंटर स्थापित किया
मोहाली, 22 मई, (विजय)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 प्रभावित रोगियों की मदद करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, ट्राइसिटी बेस्ड नॉट फॉर प्रॉफिट चैरिटबेल ट्रस्ट- सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड ने जिला प्रशासन मोहाली के साथ मिलकर कोविड रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया।
सेक्टर 69, मोहाली के, सामुदायिक हॉल में अपनी कोविड सहायता पहल के तहत स्थापित, सेंटर में कुल 20 बेड हैं, जिनमें से 12 ऑक्सीजन बेड हैं। इसके अलावा सेंटर, चिकित्सा कर्मचारियों के लिए सुरक्षा किट से सुसज्जित होने के साथ साथ विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं का भी दावा करता है। सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड के संस्थापक स्वर्णजीत ने इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड कोविड-19 समर्पित सुविधा में चौबीसों घंटे मेडिकल टीम है, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, 24*7 एम्बुलेंस सुविधा और मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ दोनों के लिए पके हुए भोजन की भी सुविधा उपलब्ध है। स्वर्णजीत ने आगे कहा, कोविड सेंटर चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमे कि ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य बायोमेडिकल सुविधाएँ भी शामिल है। इसके अलावा, हम मरीजों के परिवारों के सदस्यों के लिए विज़िटिंग एरिया सुविधा बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू कर रहे हैं
डॉ. विजय भगत, एसएमओ, मोहाली, ने कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा, कोविड की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद करने के लिए सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड की यह पहल काफी सराहनीय है। सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड का उद्देश्य केवल रोगियों की सेवा करना ही नहीं बल्कि, उन्हें एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए उनकी प्रतिरक्षा को आगे बढ़ाना भी है। मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार फल और भोजन मुफ्त में दिया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button