ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदों में दसवीं का दिवस श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया
मोहाली, 22 मई (विजय) । गाँव सोहाना के ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदों में दसवीं का दिवस श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस दिवस की खुशी में प्रात:काल श्री सहज पाठ साहब जी के भोग के बाद सारा दिन धार्मिक समागम का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक समागम में भाई कुलदीप सिंह के पंथक जत्थो ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की तरफ से जबर और जुल्म खिलाफ दी अद्वितीय और अतुल शहादत बारे संगतों को अवगत करवाया। भाई जसविन्दर सिंह खालसा ने अपने रस भिन्ने कीर्तन के द्वारा संगतों को गुरू के साथ जोड़ने का प्रयास किया। शिरोमणि प्रचारक भाई सन्दीप सिंह कालेवाल मुख्य ग्रंथी गु. गुरू नानक दरबार (दुबई) वालों ने अपने प्रवचनों के द्वारा संगतों को बाबा बूढ्ढा जी की तरफ से श्री हरिमन्दर साहिब, श्री अमृतसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का पहला प्रकाश करवाने और खंडे बड़े बरतन के अमृत की महत्ता बताते हुए संगतों को अमृत छक कर गुरू वाले बनने के लिए प्रेरित किया।
इस के इलावा भाई चरनजीत सिंह चन्नी आनंदपुर साहिब वाले, भाई महर सिंह अम्बाला वाले, भाई तारा सिंह, बीबी रवीन्द्र कौर खालसा, शिरोमणी प्रचारक भाई सन्दीप सिंह, भाई जसविन्दर सिंह, भाई अमरजीत सिंह खालसा, भाई महेन्दर सिंह, भाई बहादर सिंह, भाई गुरदीप सिंह के जत्थों के इलावा गुरदुआरा सिंह शहीदां के हज़ूरी जत्थे भाई इन्द्रजीत सिंह, भाई हरबखश सिंह, भाई गुरमीत सिंह, भाई सुखविन्दर सिंह और भाई जसवंत सिंह ने कथा, कीर्तन, काव्य पाठ और गुरमति विचारों के द्वारा संगतों को हरि यश सुना कर निहाल किया। सभी जत्थों को सिरोपायो दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके करवाए गए महान अमृत संचार में बड़ी संख्या में प्राणी खंडे बड़े बरतन का अमृत छक कर वाले बने। गन्ने के खीर, जलेबियाँ और गुरू का लंगर सारा दिन अटूट लगाया गया। इस मौके माहिर डाक्टरों की तरफ से मरीजों का मुआइना किया गया और दवा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से दी गई।
इस मौके प्रबंधक समिति के वक्ता ने बताया कि इस स्थान पर आने वाली 25 मई को तीसरे बादशाह श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भावना के साथ मनाया जायेगा। इस दिन प्रात:काल श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग के बाद उच्च कोटी के पंथ प्रसिद्ध प्रचारक, रागी, ढाडी और संत विद्वान संगतों को सारा दिन हरि यश सुना कर निहाल करेंगे। गुरू का लंगर सारा दिन अटूट लगाया जायेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button