गाँव कुरड़ी में कोविड -19 के 58 केस आने कारण गाँव के कोविड प्रभावित एरिये को कंटेनमैंट ज़ोन बनाने के आदेश जारी
मोहाली 23 मई (विजय)। कोविड 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र गाँव कुरड़ी, तहसील मोहाली को कन्नटेनमैंट जोन बनाया गया है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर गिरिश द्यालन ने दी। इस सबंधी और ज्यादा जानकारी देते उन्होंने बताया कि गाँव कुरड़ी में कोविड -19 के 58 केस आने कारण इस गाँव के कोविड प्रभावित एरीए को कन्नटेनमैंट जोन बनाया गया है। इस सम्बन्धित हिदायतें जारी की गई हैं कि सीविल सर्जन इस एरिया में इस बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों का समय समय पर चैकअप करेंगे और सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई अडवाईजरी अनुसार कार्यवाही करेंगे। जो व्यक्ति इस एरिया में ज़रूरी वस्तुओं का स्पलाई करेंगे, वह अपना सनाखती कार्ड दिखा कर इस एरिया में आ सकते हैं। पुलिस विभाग इस एरिया में बनते सुरक्षा का प्रबंध करेंगे। ब्लाक विकास पर पंचायत अफ़सर, खरड़ इस एरीए में फोगिंग करवाना यकीनी बनाऐंगे। सम्बन्धित उप मंडल मैजिस्ट्रेट इस एरिया में ओवरआल सुपरवीजन करेंगे। सबंधत उप मंडल मैजिस्ट्रेट और सम्बन्धित उप कप्तान पुलिस सांझे तौर पर कंटेनमैंट जोन का निरीक्षण करके उस की बाहरी सीमा अपने स्तर पर निर्धारित करेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button