आजाद गु्रप की ओर से वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 12 फेस- 7 मोहाली में सेनिटेशन करवाई गई
मोहाली 25 मई (विजय)। आजाद ग्रुप के प्रमुख और नगर निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह की ओर से शहर के अलग अलग क्षेत्रों में चलाई जा रही सेनिटेशन मुहिम के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 12 फेस- 7 में सांझे तौर पर सेनिटेशन की गई । इस मौके बीबी भुपिन्दरपाल कौर और मनमोहन सिंह लंग पूर्व काऊंसलर की ओर से सांझे तौर पर बताया गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते निवासियों की तरफ से इलाको में सेनिटेशन करवाने की माँग की गई थी। इस सम्बन्धित उन की तरफ से नगर निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह को इस क्षेत्र में सेनिटेशन करवाने की माँग की उन की तरफ से कहा कि पूर्व मेयर कुलवंत सिंह की तरफ से तुरंत प्रभाव के साथ उन की माँग पूरी की गई है । उन्होंने कहा कि कुलवंत सिंह की तरफ से आजाद ग्रुप के सभी उम्मीदवारों को मोहाली में सेनिटेशन कराने के लिए कहा गया है । उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी, जिससे कोरोना को मात दी जा सके । इस मौके दूसरे के इलावा आर पी एस विज, प्रधान रैजीडैंटस वैलफेयर एसोसिएशन फेस-7 प्रभदीप सिंह बोपाराए , महासचिव रजीडैंटस वैलफेयर एसोसिएशन प्रसिद्ध समाज सेवीं आशीष गर्ग,उत्तमजीत सिंह,नवकिरन सिंह, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button