लॉकडाऊन का उल्लंघन कर शराब बेच रहे करिंदे पर हुई कार्रवाई,पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहाली 25 मई (विजय)। मोहाली में आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु की ओर से लगातार शराब के ठेकों को निशाना बनाया जा रहा है और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों की बकायदेतौर पर वीडियों वायरल करके संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की ओर से सिर्फ तो सिर्फ शराब ठेके के करिंदें पर कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। उपरोक्त विचार मोहाली जिला यूथ विंग के प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि गत शाम को स्पाइस चौक पर उन्होंने एक शराब को ठेके पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करते और लॉकडाऊन में चोर मोरी से शराब बेचते हुए देखा । उन्होंने बताया कि बकायदेतौर पर उनके साथियों और उनकी ओर से वीडियों बनाई गई।
इ स दौरान अस्ल मामले को समझने के लिए उन्होंने एक बीयर की बोतल ली जिसका उसने डबल रेट मांगा गया और उन्होंने दिया। इसके बाद पुख्ता सबूत एकत्रित करने के बाद मामले की जानकारी दी गई और पुलिस भी आई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी ठेके के करिंदे पर कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने मोहाली में कई शराब के ठेके को नियमों का उल्लंघन करते देखा गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और आए दिन शराब के ठेके चोर मोरी से लॉकडाऊन में सरेआम डबल रेट में शराब की विक्री कर रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button