फेस-8 पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार कर, चार मोटरसाईकिल किया बरामद

मोहाली 25 मई (विजय)। मोहाली फेस-8 की पुलिस ने एक नाके के दौरान वाहन चोर गिरोह के साथियों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी किए गए चार वाहनों को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का दावा है कि वाहन चोर गिरोह के साथियों से पूछतांछ की जा रही है।
उपरोक्त मामले पर जानकारी देते हुए फेस-8 थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि फेस-8/9 की लाइट प्वाइंट पर नाका लगाया गया था कि उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश कुमार पुत्र भान सिंह निवासी खनोदा जिला कैंथल हरियाणा हाल वासी हैप्पी की पीजी गांव कुंभड़ा जे अपने दोस् सतविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र गुरमेल सिंह जिला पटियाला हाल वासी गांव कं बाला का पीजी में रहने वाला है। जो कि अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी करने के आदी हैं और किसी चोरी करने वाले गैंग के मैंबर हैं। उन्होंने बताया कि वह चोरी किया हुए स्पलैंडर प्रो मोटरसाईकिल काले रंग का जिसके आगे लगी नंबर प्लेट से नंबर को खुरचा हुआ है और पीछे की नंबर प्लेट उतारी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना देने वाले ने बताया कि वह उक्त मोटरसाईकिल पर सवार हो कर गांव कुं भड़ा व आस-पास से वाहन चोरी करने की फिराक में निकले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक नाके के दौरान शक होने पर मोटरसाईकिल सवार को रोका गया और सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी का पुलिस रिमांड लेने पर पूछताछ के दौरान आरोपी सतविंदर सिंह के बयान और निशानदेही पर गांव कुंभड़ा से एक मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल बरामद करवाया और आरोपी से पूछताछ में जसवंत सिंह और भोला राम को नामजद किया गया। उन्होंने बताया कि छानबीन में आरोपी जसवंत सिंह के निशानदेही पर गिरोह की ओर से चोरी किए गए 4 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। एक सवाल के जवाब में थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पुलिस चोरी हुए वाहनों की तलाश नहीं करती , बल्कि जब से उन्होंने फेस-8 पुलिस स्टेशन का कार्यभार संभाला है जब से दर्जनों वाहन चोरी के वाहन मालिकों को वापस दिला चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपनी की है कि पुलिस पर भरोसा रखे और अपने वाहनों की चोरी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जरूर दर्ज करवाएं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button