मोहाली पुलिस ने नकली सैनीटाइजर बनाने वाले व्यक्ति को किया माल सिंह गिरफ्तार
मोहाली, 25 मई (विजय )। कोरोना की महामारी दौरान आम लोग अपनी सुरक्षा के लिए सैनेटाईज़र पर बहुत ज़्यादा निर्भर हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ज़्यादा कमाई के लालच में बाजार में नकली सैनेटाईज़र बेच कर आम लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति, जिस की तरफ से अलग अलग स्थानों पर ब्रांडिड कंपनियों का नकली सैनेटाईजर तैयार करके दुकानों पर स्पलाई किया जाता था, को मोहाली पुलिस की तरफ से बीती रात 30 पेटियाँ नकली सैनेटाईजर समेत काबू किया गया है।
इस सम्बन्धित स्पीड नैटवर्क कंपनी चण्डीगढ़ की तरफ से मोहाली पुलिस को शिकायत दी गई थी कि पंचकुला का एक व्यक्ति लाईफ ब्वाय और डाबर का नकली सैनेटाईजर बना कर बाजार में स्पलाई कर रहा है जिस के साथ जहाँ इन कंपनियाँ को नुक्सान पहुँचता है बल्कि आम लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके बाद मोहाली पुलिस की तरफ से कार्यवाही करते यश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया जो पंचकुला से एक गाड़ी में सैनेटाईजर भर कर मोहाली क्षेत्र में स्पलाई करने आया था और पुलिस की तरफ से उसको फेस- 2 में बसी सिनेमा नज़दीक काबू कर लिया गया। यह व्यक्ति अपनी कार में सवार था और नकली सैनेटाईजर की पेटियों के साथ भरी गाड़ी के साथ साथ चल रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस की तरफ से इस व्यक्ति के पास से नकली सैनेटाईजर की 90 पेटियाँ बरामद की गई हैं और इसके साथ साथ नकली सैनेटाईजर की तीन लीटर वाली पीपियों भी बरमाद की गई हैं।
इस मौके स्पीड नैटवर्क चण्डीगढ़ के रमेश दत्त ने बताया कि उन को जानकारी मिली थी कि यश गुप्ता नाम का यह व्यक्ति जिस की तरफ से पंचकुला के इलावा डेराबसी और अम्बाला आदि में औद्योगिक प्लाटों पर नकली सैनेटाईजर तैयार करके और स्टोर करके आगे स्पलाई किया जाता है जिस के साथ उन की क्लाइंट कंपनियाँ डाबर और लाईफ ब्वाय की साख भी खराब हो रही है और माली नुक्सान भी हो रहा है जिसके बाद उन की तरफ से इस सम्बन्धित थाना फेस- 1 में शिकायत की गई थी और पुलिस की तरफ से बाकायदा घेराबन्दी करके इस व्यक्ति को नकली सैनेटाईजर की पेटियों के साथ काबू किया गया है। पुलिस की ओर से इस व्यक्ति को काबू करके उसके खिलाफ कापीराईट एक्ट की धारा 63, 65 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में फेस-1 थाना प्रभारी शिवदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आरोपी कहां सप्लाई कर रहा था उसके बारें में जानकारी हासिल की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button