जमीनी विवाद के चलते फायरिंग कर पिता व पुत्र को मारा
पातड़ा 27 मई बलविंदर पाल,
गांव रामझेड़ी में चली जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां जानकारी के अनुसार फायरिंग में बलबीर सिंह पुत्र इंदर सिंह उम्र 60 साल व उसका लड़का चरणजीत सिंह उम्र 25 साल का फायरिंग के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे लड़का चरणजीत सिंह उम्र 25 साल का कत्ल कर दिया गया और दूसरा पुत्र करमजीत सिंह को उसके साथ रहते पड़ोसी ने लखविंदर सिंह गुरपाल सिंह और करनैल सिंह ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की थी हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर असला भी बरामद कर लिया है , पातड़ा पुलिस ने करनैल सिंह जसपाल सिंह ,खविंदर सिंह, गुरपाल सिंह व बलविंदर कौर के खिलाफ 302 307 148 149 आईपीसी व 25,27 आर्म्स एक्ट क के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button