किसानी आन्दोलन को समर्पित ब्लैक डे रोष प्रर्दशन को लेकर मोहाली में विभिन्न जगहों पर जम कर हुआ रोष प्रर्दशन
मोहाली 26 मई (विजय)। 26 मई यानि आज का दिन जिसे दिल्ली धरने पर बैठे किसान नेताओं जिनमें संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं की ओर से आज के दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाए जाने को लेकर रोष प्रर्दशन करने का आहवान किया गया था, उसका मोहाली में भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान सुबह 1० से 12 बजे तक किए जाने वाले रोष प्रर्दशन में किसानी समर्थकों की ओर से जिसमें हर उर्म वर्ग के लोग शामिल थे, ने जम कर रोष प्रर्दशन किया और अपने हाथों में काले झंडे लेकर मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बातचीत में अधिकांश रोष प्रर्दशन में शामिल आगुओं ने केन्द्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब लउ़ाई जितनी मर्जी बड़ी हो जाए या पीछे नहीं मोड्ेगें और एक दिन तीनों कानून रद्व करवा कर ही दम लेगें। बेशक इसके लिए लड़ाई अभी कुछ और साल क्यों न लडऩी पड़े।
किसानी समर्थन को लेकर किए गए रोष प्रर्दशन जिसको ब्लैक डे का नाम दिया। इस प्रर्दशन में शामिल होने के लिए मोहाली में शहरी और ग्रामीणचल इलाके के लगभग सभी लोगों ने मोहाली के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में एकत्रित हो कर रोष प्रर्दशन किया और मेादी का पुतला भी फूंका। मोहाली में एतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के सामने लेबरफेड पंजाब के पूर्व एमडी परविंदर सिंह सोहाना, हरविंदर सिंह काला, सुरिंदर सिंह रोडा व अन्य किसान समर्थकों की ओर से काफी रोष जताया गया और केन्द्र सरकार के खिलाफ पिट सिपाया करते हुए पुतला फूंका गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी पंजाब की सीनियर लीडर और पूर्व महिला विंग पंजाब की प्रधान श्रीमति राजलाली गिल और उनके पति कर्नल गिल भी अपने हाथों में काले झंडे लेकर आवाज बुलंद की और कहा कि मोदी एक तानाशाह वाला रवैया अपना रहा है । जिस तरह लोगों ने देश की आवाम ने पश्चिम बंगाल में भाजपा का सफाया किया और पंजाब में हाल में हुई छोटे चुनाव में सफाया हुआ है। ठीक उसी तरह पंजाब में आगामी 22०22 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूफड़ सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काननू को रद्व करवाने के लिए जितनी भी लंबी लड़ाई लडऩी पड़े और अब पूरी तरह से तैयार हैं।
दूसरी ओर फेस-7 में आम आदमी पार्टी पंजाब के ज्वाइंट सैक्रेटरी डा. सन्नी सिंह आहलुवालिया, पूर्व एसपी मोहाली सर्बजीत सिंह पंधेर और अन्य किसान समर्थकों ने अपने हाथों में काले झंडे लेकर रोष व्यक्त किया और जम कर नारेबाजी की। इस दौरान किसान समर्थकों और आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलुवालिया ने कहा कि किसान मोर्चे के नेताओं के आहवान पर आज काला दिवस मनाया जा रहा है और तब तक उनकी ओर से आवाज को बुलंद की जाती रहेगी जब तक देश के किसान भाइयों और किसान समर्थकों को न्याय नहीं मिल जाता। उनहोंने कहा कि तीन कृषि कानून किसी भी तरह से देश हित मेंं नहीं हैं और केन्द्र की मोदी सरकार कार्पोरेट घराने की सरकार बन कर रह गई है। इसलिए अब इस सरकार के जाने का समय आ गया है।
गौरतलब है कि मोहाली में इसके अलावा अन्य जगहों पर भी किसान समर्थकों की ओर से रोष प्रर्दशन किए गए और नेशनल हाईवे से लेकर गांवों की प्रमुख सडक़ों पर अपने-अपने तरीके से किसान समर्थकों ने अपनी आवाज को बुलंद की और केन्द्र सरकार को तीन कृषि कानून को रद्व किए जाने की अपील की। इसके अलावा काला दिवस के एक दिन पहले ही लोगों ने अपने घरों, वाहनों पर भी काले झंडे लगा कर किसान आन्दोलन का समर्थन किया। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर जिस समय रोष प्रर्दशन किया जा रहा था कुछ ट्रैफिक समस्या जरूर आई। लेकिन पहले से वहां तैनात भारी पुलिस बल ने ट्रैफिक को बिना किसी तरह के विघ्र पड़े सुचारू रूप से चलने दिया और किसान समर्थक भी किसी को बिना किसी तरह के परेशान किए अपना रोष प्रगट करते दिखाई दिए
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button