गाँव कुरड़ी में आजाद ग्रुप की ओर से सैनेटईजेशन जोरों पर गाँव में कोरोना केस आने के बाद कुलवंत सिंह ने लिया नोटिस
मोहाली 26 मई (विजय )। मोहाली जिले के अधीन पड़ते गाँव कुरड़ी में सरपंच छज्जा सिंह के नेतृत्व मं गाँव को सेंनेटाईज़ किया गया। आजाद ग्रुप की तरफ से कुलवंत सिंह का नेतृत्व में आजाद ग्रुप के सदस्यों और पदाधिकारियों की हुई एक मीटिंग में लिए गए फैसले अनुसार मोहाली निगम अधीन आते इलाके को सेनेटाईज़ किया जा रहा है, जिस जिस का आगाज कुछ समय पहले कर दिया गया और मोहाली के कई वार्डों में आजाद ग्रुप की टिकट पर चुनाव भी लड़े गए। उम्मीदवारों और मौजूदा पार्षदों की तरफ से अपनी -अपने एरीए में पड़ते , कमर्शियल और रिहायशी क्षेत्रों,में सैंटरलाईज़ेशन का काम करवाया जा रहा है। गाँव कुरड़ी में कोरोना वायरस के साथ सम्बन्धित पोजिटिव केस आने के बाद मोहाली निगम के पूर्व मेयर और आजाद ग्रुप के प्रमुख कुलवंत सिंह की तरफ से आजाद ग्रुप के नेताओं को यह हिदायत की गई कि तुरंत गाँव कुरड़ी को भी सैनेटईजेशन अधीन लाया जाये और गाँव के सरपंच छज्जा सिंह के नेतृत्व नीचे गाँव को सेंनेटाईज़ किया गया । इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सरपंच छज्जा सिंह ने बताया की महामारी के सम्बन्ध में गाँव वासियों की मौजूदा ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उन की तरफ से पूरे गाँव को सेंनेटाईज़ किया जा रहा है। इस मौके और छज्जा सिंह – सरपंच के साथ स्वर्न सिंह कुरड़ी, नरिन्दर शर्मा – काला और अन्य गाँव निवासियों समेत आजाद ग्रुप की टीम भी उपस्थित थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button