पंजाब शिवसेना मोहाली में 6 जून को शहीदोंं को करेगी याद : शिवसेना बाल ठाकरे

मोहाली 27 मई (विजय)। शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब उप अध्यक्ष सोनी गर्ग ने कहा कि वैसे तो शहीद हमेंशा हर हिन्दुस्तानी के दिल मे बस्ते है परन्तु जो बात 6 जून 1984 को हुई थी, उस घटना ने हिन्दुस्तान को एक नई दिशा दी थी और हर साल की तरह इस बार भी मोहाली दफ्तर में शिवसेना 6 जून को हर शहीद को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेगी ।
इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा परन्तु कई राज्य एवम जिलों के पदाधिकारी 6 जून को महोली दफ्तर पहुंच कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर सोनी गर्ग ने कहा कि पंजाब में हिन्दू नेताओं को कुछ गर्म खयाली लोग आए दिन टारगेट कर रहे है और कुछ प्रशानिक अधिकारियों की चुप्पी के कारण यह सब हो रहा है । इसके साथ ही उन्होंने गुरदासपुर से पंजाब उप प्रमुख हरविंदर सोनी साथ जो प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है, उसकी भी निंदा की और आरोप लगाया कि बिना बयान दर्ज किए ही उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है ।
सोनी गर्ग ने बीजपी की दोहरी नीति पर बयान दिया और कहा कि जब तक बीजेपी विपक्ष में थी तब तक वह रोज कश्मीरी पंडित और पंजाबी न्दिुओं की हितेषी बनती थी, परन्तु 7 साल का समय हो गया है बीजेपी को केंद्र में जब से आयी तब से पंजाब के हिन्दू के लिए एक शब्द भी नहीं कहे। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा विपक्ष में थी तब तक रोज सदन में हंगामा करती थी और पंजाब में आतंकवाद के समय शहीद हुए हिन्दुओं के लिए आर्थिक पैकेज की मांग करती थी परन्तु अब खुद सत्ता में होते हुए भी एक भी रुपए आज तक पंजाबी हिन्दू के लिए जारी नहीं किया। गर्ग ने कहा कि इन दोहरी नीति करके ही भाजपा सत्ता में तो आ गयी थी अब इन्ही नीतियों करके बीजेपी सत्ता से बाहर होती दिख रही है । उन्होंने कहा कि पूरे देश मे कोरोना महामारी का प्रकोप चला हुआ था परन्तु देश के प्रधानमंत्री रैली करने मे व्यस्त थे । देश में लोग मारे जिये उन्हें किसी से कोई फर्क नही पड़ता था। बस फर्क था तो चुनाव से। अब प्रधानमंत्री जी टेलीविजन पर रो रहे हैं। देश समझ रहा है। जनता बेकूफ नही है, आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
फोटो नंबर:12
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button