समाज सेवी युवा सोनू खान ने डीएसपी खरड़ की मदद से लोगों को बांटा मास्क-सैनीटाइजर लोगों को कोरोना से बचाव संबंधित किया जागरूक
मोहाली 27 मई (विजय)। समाज सेवी युवा सोनू खान ने खरड़ की डीएसपी पाल सिंह की मौजूदगी में राहगीरों और कोरोना वारियरस को मास्क और सैनीटाइजर वितरित करके उनको कोरोना के बचाव रखने संबंधिज जागरूक किया। इस दौरान समाज सेवी सोनू खान ने बताया िक कोरोना काल में हर वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है। एक ओर जहां कीमती जाने जा रही हैं। वहीं लोगों का कारोबार, बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनके स्वास्थ्य और मानसिक पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। परन्तु इस महामारी से बचाने से लिए हमारे कोरोना वारियरस काफी मेहनत कर रहे हैं । इसके अलावा कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों को समाजिक दूरी और जिला मोहाली की ओर से जारी गाइडलाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button