एमएससीए की संस्था ने गुरूद्वारा साहिब के प्रबंधकों को भेंट की ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर की मशीनें

मोहाली 27 मई (विजय)। मोहाली सीनियर सिटिजन एसोसिएशन (एमएससीए) पहले ही कोविड योद्धों की सहायता के लिए कदम उठा रही है, परन्तु आज एक खास दिन था जब संस्था के नये मैंबर, डा. मनविन्दर सिंह रिटायर्ड एस.एम.यो सरकारी हस्पताल सैक्टर 16 चण्डीगढ़ और उन की पत्नी इंजी. हरप्रीत कौर सेवामुक्त चीफ इंजीनियर पीएसपीसीएल ने अपने स्रोतों से दो आक्सीजन कनसैंटेटर मशीनें, जिन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है, भेंट की।
इस संबंध में संस्था के लोक संपर्क सचिव हरिंदर पाल सिंह हैरी ने बताया कि यह मशीनें आर पी सिंह, प्रधान गुरुद्वारा साचा धन, फेस- 3बी1, मोहाली को को सौंपी गई, जो जरूरतमंद कोविड मरीजों को सक्रियता के साथ सभी आक्सीजन यंत्र और सेवाओं प्रदान कर रहे हैं।
प्रिंसिपल स्वर्ण चौधरी उप प्रधान, की तरफ से डा. मनविन्दर सिंह और उन की पत्नी श्रीमती हरप्रीत कौर को एमएससीए में शामिल होने पर स्वागत किया और उन को सचमुच ज़रूरी आक्सीजन कन्स्ट्रेटर ं की मशीनें मुहैया करवाने के उत्तम प्रयास की सराहना की । संस्था के सचिव ने और मैडीकल सेवाओं के इलावा मुफ़्त आक्सीजन सेवाओं प्रदान करने के लिए गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों का धन्यवाद किया। उन्होने वहां मौजूद सदस्यों, एम एस साहनी सचिव वित्त, सरबजीत सिंह प्रिंस, बलविन्दर सिंह और तरलोचन सिंह, गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों का धन्यवाद किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button