प्रशासन द्वारा पार्को की अनदेखी, नौजवानों ने खुद ही शुरू कर दी पार्को की साफ- सफाई
मोहाली 28 मई (विजय)। पार्को की लगातार प्रशासन द्वारा अनदेखी करने के बाद शुक्रवार को समाज सेवी जसविंदर सिंह लक्की ने खुद ही अपने साथियों की मदद यसे पार्को की साफ सफाई करने का काम मेरा सैक्टर सबसे बेहतर मुहीम के तहत शुरू कर दिया। इस संबंध में समाज सेवी जसविंदर सिंह लक्की का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगातार झूठे आश्वासन दिए गए। जसविंदर सिंह लक्की और उनकी पूरी टीम ने झाडू लेकर सैक्टर-56 का राम लीला पार्क और श्री राम जेवेल्लेर्स के साथ लगते पार्क की सफाई की और आगे भी सैक्टर के सभी पार्को की सफाई की मुहीम जारी रखेंगे।
गौरतल है कि जिस समय यह कार्य किया जा रहा था कि कई स्थानीय लोग भी साथ आए। कईयों को कहते सुना कि सलाम हैं इस जज्बे को जो अपने समाज में लोक भलाई के लिए हमेंशा खुल कर सामने आते है। इसके साथ स्थानीय लोग भी अपने सैक्टर को बेहतर बनाने के लिए इस मुहीम का हिस्सा बने। इस मौके मान सिंह रंधावा , प्रमोद कुमार, प्रदीप धंजू , मनोज पी जी आई , संतोष कुमार, मनमोहन सिंह, सीपी, हैप्पी , मनीष, अजय, अनिल कुमार, देव, श्री प्रकाश आदि मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button