स्कूल प्रबंधकों की ओर से सालाना फीस मांगे जाने पर अभिभावकों ने जताया रोष
मोहाली, 28 मई (विजय)। फेस-11 स्थित इनफैंट जीसस कान्वेंट स्कूल की मैनेजमेंट की ओर से कथित तौर पर फीस के साथ सालाना फंड और अन्य खर्चे माँगे जाने के खिलाफ शुक्रवार को स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों की तरफ से स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करते स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान अभिभावकों का साथ देने के लिए जिला मोहाली की जनरल सैक्रेटरी मैडम प्रभजोत कौर, गज्जन सिंह और अन्य आप वालंटियर पहुंचे और स्कूल मैनेजमेंट के अडियल रवैये के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
इस मौके प्रर्दशनकारियों ने कहा कि फेस-11 में इनफैंट जीसस कान्वेंट स्कूल के प्रबंधकों की तरफ से कोरोना महामारी दौरान स्कूल बंद होने के बावजूद ट्यूशन फीस के इलावा सालाना फीस, बिजली खर्चे, ऐक्टिविटी फीस, स्पोर्टस फीस, एस एम एस फीस माँगी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब पढ़ाई आनलाइन हो रही है और स्कूल नहीं लगाए जा रहे तो वह ट्यूशन फीस के अलावा बाकी फीसों को लेने का कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि वह ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार हैं परन्तु इस के इलावा वह अन्य कोई पैसे स्कूल को नहीं देंगे। बच्चों के अभिभावकों जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं का कहना था कि इस सम्बन्धित पिछले दिनों डिप्टी कमिशनर को भी शिकायत दी गई थी, परन्तु उस का भी कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि उन की तरफ से सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ मुलाकात करके इस समस्या का हल करने की माँग की जायेगी।
इस मौके रोष प्रर्दशनकारियों के साथ धरने में शामिल आम आदमी पार्टी के जिला जनरल सचिव प्रभजोत कौर ने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों के माँ बाप से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई और पैसे नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि स्कूलों की ओर से फीस के रूप में ज़्यादा पैसे मांगने के खिलाफ स्कूलों पर कार्यवाही करने के लिए वह सबंधित अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस मौके विद्यार्थियों के रोष व्यक्त करने वालों में विकास शर्मा, गुरप्रीत कौर, विकास पाल, अमरजीत कौर, रुपिन्दर कौर, ऋतु शर्मा, प्रियंका, भुपिन्दर कौर, मनप्रीत कौर, आशु, हरप्रीत कौर, आप नेता एडवोकेट अमरदीप कौर की ओर से स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर उक्त मामले में स्कूल प्रबंधकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल प्रबंधकों से संपर्क नहीं हो सका और घटना स्थल पर स्कूल की ओर से गेट पर ताला लगाया जा चुका था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button