मंदिर की धर्मशाला में रहने दो जवान बेटियों के लाचार पिता ने आप लीडर से लगाई मदद की गुहार
मोहाली 29 मई (विजय)। मोहाली के फेस-9 के मंदिर की धर्मशाला में पिछले कमहीनों से अपनी दो जवान बेटियों के साथ एक ही कमरे में रहने वाले पीडि़त परिवार की मदद की। शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब मंदिर की धर्मशाला मेंं अपने साथियों के साथ पहुंचे आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि उनको पीडि़त परिवार ने फोन पर संपर्क करके ड्राई-राशन और अन्य समान की मांग की अपील की थी, जिसको वह देने के लिए आए हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला वाइस प्रधान प्रिंस धालीवाल, प्रभजोत सिंह दाऊं, जी एस कहलों और आम आदमी पार्टी के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मंदिर की धर्मशाला में रहने वाले कमल नेत्र माथुर एक सरकारी कर्मचारी थे, लेकिन उनके साथ एक घटना में सब कुछ खत्म सा हो गया और उनको अपना परिवार लेकर दर-दर की ठोकरे खानी पड़ी। यहीं कारण है कि अब वह अपने परिवार के साथ फेस-9 की धर्मशाला में रह रहे हैं और आज उनके पास घर का राशन व अन्य जरूरी समान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फेस-9 में दो-दो पार्षद कांग्रेस पार्टी के ही हैं, लेकिन कभी भी उनकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि हम हमेंशा लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और उसके बाद राज्य में ऐसी हालत से नहीं गुजरेगा कि उसको राशन तक न हो। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा एक ओर सरकार नौकरियां देने की दावे करते हैं तो दूसरी ओर लोगों की पैंशनें तक समय पर नहीं दी जाती थी। मोहाली जैसे हलके में जहाँ सेहत मंत्री खुद मोहाली रहते हैं वहाँ कांग्रेस सरकार लोगों की सार नहीं ली जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button