मटौर पुलिस की ओर से 1 हफ्ते में 3 भगौड़े का
मोहाली 29 मई ( विजय )। फेस-7 स्थित मटौर पुलिस की ओर से बीते एक हफ्ते दौरान 3 भगौड़े आरोपियों को काबू किया गया है जिन को शनिवार को माननीय अदालत में पेश किया गया। इस संबंध में मटौर थाने के थाना प्रभारी मनफूल सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. मोहाली के दिशा-निर्देशों में चलाई जा रही मुहिम अनुसार भगौड़ों के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजू निवासी जुझार नगर खरड़ (जो 6-8-2011 से भगौड़ा था), राम चंद्र उर्फ रैंबो निवासी नेहरू कालोनी चण्डीगढ़ (जो 18 -1-2014 से भगौड़ा था) और हरपिन्दर सिंह उर्फ हैपी सैक्टर 68 मोहाली निवासी (जो 23 -12 -2014 से भगौड़ा था) को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन में से 1 की गिरफ़्तारी 21 मई जबकि 2 की गिरफ़्तारी बीते दिनों की गई। उन्होंने बताया कि इन में से राम चंद्र उर्फ रैंबो को काबू करते समय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । उन्होंने कहा कि उन की तरफ से उनका रिमांड लिया जायेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button