कोरोना महामारी विरुद्ध फ्रंटलाइन योद्धे.
मोहाली 31 मई ( विजय )। कोरोना वायरस रूपी महामारी ने देश के कोने – कोने में अपना जाल बिछा दिया है, बेशक के समय साथ-साथ धीरे – धीरे यह महावारी से लोग निजात पा रहे हैं, परंतु इस महामारी से पीडि़त मरीजों के लिए और उन के आश्रितों के लिए सुविधा मुहैया करवाने के लिए आज बहुत सी समाज सेवीं संस्थाएं सरकार से कंधो से कंधा मिला कर काम कर रही हैं, इसी श्रंखला के अंतर्गत मोहाली के जंमपल नौजवान कारोबारी हरमन सिंह ने आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में अपने पार्टनर अनुराग चावला के साथ मिल कर रिजोर्ट दा ग्रेड सैफरन में अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मुफ़्त भोजन की सुविधा का प्रबंध किया है, यह मुफ़्त भोजन सुविधा प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद को अपने मोबाइल से सिर्फ 30 मिनट पहले खाने के लिए ज़रूरतमन्दों की संख्या बतानी होगी और तैयार भोजन जरूरतमंदों को मुहैया करवाया जा रहा है।
मोहाली निवासी प्रसिद्व समाज सेवी और पूर्व पार्षद फूलराज सिंह के पुत्र नौजवान हरमन सिंह की ओर से शुरू की गई इस मुफ़्त भोजन सुविधा के साथ नौजवान वर्ग को हौसला मिला है और वह पहले के तुलनात्मिक आधार पर और ज्यादा प्रेरित हो कर अपने अपने ढंग के साथ इस महामारी से बचाव के लिए लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फूलराज सिंह ने बताया कि हरमन सिंह की तरफ से शुरू की गई इस मुफ़्त भोजन सुविधा जैसी व्यवास्था ऐसे नाजुक दौर में प्रत्येक को आगे हो कर अपनी -अपनी ज़िम्मेदारी संभालनी चाहिए, जिससे सही मायनों में अपनी अपनी सामर्थ्य और लियाकत के साथ आर्थिक पक्ष से रुकी हुई मानवता की गाड़ी को भी आगे चलाने में भी कोशिश करनी चाहिए। इस मौके औरों के अलावा मोहाली डिवैलपमेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान और पूर्व काऊंसलर फूलराज सिंह के साथ परमजीत सिंह चौहान, कुलदीप सिंह समाना, अकविन्दर सिंह गोसल,डा कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button