गांव बलौंगी और बलौंगी कालोनी में पेयजल सप्लाई हुई प्रभावित
मोहाली 31 मई (विजय)। मोहाली में रविवार को आई तेज़ आंधी और पानी से एक ओर जहां काफी नुकसान किया । वहीं बिजली के खंभों, पेड़ आदि गिरने के चलते मोहाली के आस-पास इलाकों में कई जगहों पर अभी तक पेजयल और खराब पड़ी बिजली सप्लाई को दूबारा से नहीं चालू किया जा सका है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को बिजली सप्लाई के साथ-साथ पेयजल का संकट खड़ा हो गया है और मजबूरीवश लोग हैंडपंप व अन्य तरह के साधनों का सहारा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को आई अंाधी-पानी से हुए नुकसान से गांव बलौंगी-बलौंगी कालोनी में अभी तक बिजली व्यवास्था और खास करके पेयजल की सप्लाई को शुरू नहीं किया जा सका है, जिसके चलते स्थानीय प्रवासी लोग व गांव बलौंगी के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल और खराब पड़ी बिजली स्पलाई को दूबारा से चलाए जाने की है। लेकिन बिजली स्पलाई चालू न किए जाने से लोग न तो समरसीबल चला पा रहे हैं और न ही उनके घरों में जल सप्लाई हो पा रही है। इसलिए लोगों को जहां कहीं पानी की सुविधा दिखाई देती है वह घंटों लाइनों में लग पर पेयजल अपने प्लास्टिक आदि बर्तनों में भरते देखे जा सकते हैं। इतना ही गांव चिल्ला के निवासियों की ओर से तो बकायेदतौर पर मोहाली प्रशासन को एक मैसेज बना कर वहां के लोगों द्वारा अपील की जा रही है
और मोहाली प्रशासन से प्रार्थना की जा रही है कि उनके इलाके की बिजली सप्लाई को चालू किया जाए। जिसको लेकर स्थानीय पॉवरकाम कर्मचारी अभी तक ठीक नहीं कर पाएं हैं। वहीं जिन इलाकों में इस तरह की समस्याएं आ रही हैं वहां के अधिकांश लोगों का कहना है कि जब तक बिजली सप्लाई दूबारा से चालू नहीं की जा सकती तब तक तो उनके इलाके में पानी के टैंकर सुबह शाम भेज दिए जाएं जिससे वह अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सके। इस संबंध में बलौंगी निवासी और भाजपा मंडल-1 अध्यक्ष अनिल कुमार गुड्डू का कहना है कि गांव बलौंगी और बलौंगी कालोनी दोनों में पेयजल और बिजली स्पलाई काफी प्रभावित है जिसके चलते रविवार से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मोहाली प्रशासन और पंजाब सरकार से अपील की कि बिजली तथा पानी की सप्लाई तुरंत बहाल की जाए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो।बाक्स
आम आदमी पार्टी ने लोगों के लिए भेजा पानी के टैंकर, लोगों ने आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नू के कार्यो की सराहना की
मोहाली। आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु और वाइस प्रधान प्रिंस धालीवाल का कहन ा है कि उनकी ओर से लगातार बलौंगी कालोनी वासियों के लिए पानी के टैंकर भेज जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार से लेकर अब तक उनकी ओर से कुल पांच टैंकर पानी के भेजे जा चुके हैं। आप नेताओं ने बताया कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने के चलते ऐसा हुआ है, लेकिन बिजली को ठीक करना संबंधित पॉवरकाम और प्रशासन का काम है, लेकिन लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। उनहोंने बताया कि गर्मी के सीजन में मोहाली प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए । क्योंकि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है और लोगों को बचाना बहुत जरूरी है
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button