शिवसेना पंजाब 6 जून को मनाएंगी आंतकवादी खात्मा दिवस

मोहाली 31 मई (विजय)। शिवसेना पंजाब की एक विशेष बैठक खरड़ शिवसेना पंजाब ऑफिस में हुई, जिसमें विशेष तौर पर मीटिंग की अध्यक्षता करते जिला मोहाली उपप्रधान संजीव सिंगला ने हर साल की तरह 6 जून को ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारे गए बेकसूर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं को इस बार भी श्रद्वांजलि दिया जाएगा। इस दौरान राष्ट्र्रीय प्रधान संजीव घनौली के हुकुम अनुसार 6 जून को खरड़ में हवन यज्ञ कर ऑपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए आर्मी ऑफिसर, सीआरपी, बीएसएफ, पंजाब पुलिस, बेकसूर जनता शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी शहरों में इस दिन को श्रद्धांजलि दी जाएगी और पंजाब के हर जिले में शिव सेना पंजाब के नेतागण आंतकवादी खात्मा दिवस मनाएंगे । इस अवसर पर संजीव सिंगला, अजीत सिंह, सुशील बंसल, मुकेश कांगड़ा, बब्लू आदि शामिल हो हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button