मोहाली जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांगों पर दुकानों को खोलने के लिए लागू किया गया ऑड-ईवन सिस्टम किया अब खत्म
मोहाली 1 जून (विजय)। आखिर लंबे समय की लड़ाई के बाद मोहाली के व्यापारियों को अब पांचों दिन दूकानें खोलने का मौखिक आदेश मिल चुका है। हालांकि ऐसा यह तब संभव हो पाया जब व्यपारियों की ओर से मोहाली प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया और उनको अपनी समस्याओं तथा मांगों संबंधित अवगत करवाया । जिसके बाद मोहाली प्रशासन ने व्यापारियों को एक बड़ी राहत दते हुए अब ईवन-ऑड फार्मूेले को समाप्त कर दिया है और व्यापारी शनिवार और रविवार को छोड़ कर बाकी सप्ताह में पांच दिन अपने दूकानें खोल सकेगें और कोरोना नियमों का पालन भी करेंगें। उपरोक्त मामले पर जानकारी आम आदमी पार्टी के सीनियर यूथ लीडर तथा मोहाली के व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त की।
उन्होंने बातचीत में बताया कि मोहाली जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांगों पर गौर करते हुए दुकानों को खोलने के लिए लागू किया गया ऑड-ईवन सिस्टम अब खत्म कर दिया है। यह फैसला मंगलवार को हुई जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में लिया गया है। इसके तहत अब जिले में सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी। वहीं, हर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। विनीत वर्मा ने कहा कि इसमें किसी भी तरह से कोई ढील नहीं दी जाएगी कि कोई सरकारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करें। उन्होंने दूकानदारों से अपील की है कि वह कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपना कारोबार करें और अपनी हालत को दुरूस्त करें।
एक सवाल के जवाब में व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि
मोहाली डीसी की अध्यता में हुई अधिकारियों की बैठक में अन्य फैसले भी लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जो लॉकडॉन में पूर्णता तौर पर शनिवार और रविवार को दूकानें बंद रहती हैं उनके समय में बदलाव करके दूकानदारों को कुछ राहत जरूर दी जाए और हो सके तो अन्य दिनों में दूकानें खोलने और बंद किए जाने के समय को व्यापारियों अनुसार थोड़ा बदलाव किया जाए, ताकि दूकानदार और ग्राहक इसका लाभ ले सके। गौरतलब है कि मोहाली डीसी गिरिश अनुसार ने बताया कि पाबंदियों में दी गई रियायतों के अनुसार अब इंडस्ट्री को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की मंजूरी दी गई है। दुकानों में कोरोना बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन हो इस बात को मार्केट एसोसिएशन सुनिश्चित करेंगी। डीसी ने कहा कि यदि अगले सप्ताह तक कोरोना के मामलों में इसी तरह गिरावट रही तो और भी रियायतें दी जा सकती हैं। वहीं इससे पहले सोमवार को अपनी मांगों को लेकर शहर के व्यापारी प्रशासन के अधिकारियों से मिले थे। वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन प्रक्रिया के तहत दुकानें खोलने के खिलाफ व्यापारियों की ओर से एक मांगपत्र अधिकारियों को सौंपा गया था, जिसके चलते उनकी मांगों को पूरा कर लिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button